जगत सिंह पुत्र शोभाराम निवासी लौना ने तत्कलीन लेखपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी आराजी मौज लौना में है उसकी खतौनी से लेखपाल ने जान बूझकर उसका नाम ही काट दिया। जिससे वह परेशान है।

कंजर बाबा के महंत श्यामसुंदर दास के गोलोक गमन के पश्चात उनके उत्तराधिकारी का चयन किया गया और संतों महंतों के सानिध्य में उनके शिष्य राघव दास को स्थान की महंती सौंप दी गई। कंजर बाबा राम-जानकी मंदिर परिसर में संतों महंतों के हुए समागम कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलेश्वर राम-जानकी मंदिर पिरौना राघवेंद्र दास ने की।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कोंच जालौन दिन शनिवार को कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाठक की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 4 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्या से सम्बंधित प्रार्थना पत्र अधिकारियों के समक्ष रखकर उनके निस्तारण की मांग की जिस पर अधिकारियों द्वारा मौक़े पर दो प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करते हुए बांकी प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकरियों को सौंपते हुए उन्हें जल्द से जल्द निस्तारण का आदेश दिया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए जिससे किसी भी पक्ष को हानि न हो और जहाँ भी समस्या के निस्तारण में पुलिस बल की जरूरत है समय से पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा ताकि समस्या का हल निकल सके इस अवसर पर पुलिस विभाग व राजस्व बिभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

जालौन के कोच तहसील क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा में महिला ने एक व्यक्ति पर गुंडागर्दी कर सरकारी गुल को अपने खेत में मिलाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम अतुल कुमार से शिकायत की है और कार्यवाही की गुहार लगाई है आपको बता दें कि उरई कोतवाली क्षेत्र की निवासिनी ज्योति द्विवेदी पत्नी दीपक कुमार ने एसडीएम अतुल कुमार को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा में मेरा खेत है और दूसरा खेत मालिक सीताराम तिवारी पुत्र पूरन सिंह ने गुंडागर्दी कर सरकारी गुल को तोड़कर अपने खेत में मिला लिया। और सरकारी मेंड़ पर चारों तरफ लोहे के एंगल लगा लिए हैं जब हटाने को कहो तो गुंडागर्दी करते हैं जिसको लेकर पीड़िता ज्योति द्विवेदी ने एसडीएम से कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वही एस डी एम ने जांच कर कार्यवाही करने का अश्वसान दिया और उन्होंने पीड़ित के सामने ही फोन द्वारा लेखपाल को निर्देश देते हुए जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया।

कोंच जालौन चुनाव आयोग के निर्देश पर लोक सभा चुनाव को लेकर बूथो पर लगे बूथ लेविल आफिसर अपने अपने बूथो पर बैठे नजर आये और मतदाता सूची मे नये मतदाता जोड़ने के लिए कार्य करते रहे वही गाँव पीपरी कलां मे सरकारी स्कूल मे बने बूथ 521 पर बैठे बीएलो महेश कुमार गुप्ता ने नये फार्म भरवाए और उन्हे वोटर बनाने का कार्य किया और मतदाता सूची मे मृतक और सिप्टिड लोगो के नाम भी बिलोपन सूची मे जोड़े इस अवसर पर बूथ पर गाँव के लोग मौजूद रहे

जालौन एसआरपी इंटर कॉलेज में धूमधाम के साथ एनसीसी दिवस मनाया गया और केक काटकर सभी को बधाई दी गई। एसआरपी इंटर कॉलेज में संचालित 58 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा एनसीसी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर एनसीसी हेड बीनू राणा तथा एन सी सी ए एन ओ के विजय वर्मा एनसीसी प्रवक्ता सूर्यकांत रावत शिक्षक शैलेंद्र मोहन बसेड़िया मैथलीशरण निरंजन अवनीश लोहिया नरेंद्र परिहार आदि ने केक काटकर सभी एसीसी कैडेट को बधाई दी । इस मौके पर एन सीसी प्रभारी विजय वर्मा ने कहा कि एनसीसी दिवस मनाना तब ही सार्थक होगा, जब एन.सी.सी से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति देश के प्रति अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें और राष्ट्र की उन्नति में अपना सहयोग प्रदान करें इस मौके पर युवराज सोनी नरेंद्र कुमार मंगल सिंह आयुष धीरज अंबानी कुशवाहा अमित कुमार आरपी सिंह कुशवाहा अभय प्रताप अभी पटेल हर्ष आयुष कुमार यश पांडे अक्षय कुमार राकेश कुमार अभय कुमार राज यज्ञ कृष्णा आदर्श मोहम्मद एबाद पियूष आदि एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।

बूथ संख्या 461,462 पर कैंप लगाकर वोट बढ़ाने के फॉर्म भरे गए

बजरिया कोंच में नवलकिशोर रामलीला में जनक बाजार लीला हुई सम्पन्न