Transcript Unavailable.

उरई कोंच फीडर की रिले खराब होने से 16 घंटे तक 12 गांवों को बिजली गुल रही जिससे ग्रामीणों क्षेत्र में लोगों को खासी परेशानी हुई। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया और एसडीओ ने तत्काल उरई से नई रिले व जालौन से इलेक्ट्रिशियन बुला कर रिले लगवाई लेकिन इस पूरे कार्य में 16 घंटे लग गए और 12 गांव के लोगों को बिना बत्ती के गुजारा करना पड़ा क्योंकि रात 10 बजे सप्लाई शुरु हो सकी।

सेवानिवृत्त प्रवक्ता के सूने घर से चोरों ने 90 हजार रुपये की नगदी एवं लाखों रुपयों के मूल्य के सोने चांदी के आभूषण पर हांथ साफ कर दिया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम चोरों द्वारा छोड़े गए सबूतों की जांच कर रही है।

कोंच तहसील क्षेत्र की ग्राम विलाया की रहने वाली विधवा को उसके ही सगे पुत्र ने मारपीट कर घर से निकल जाने को कह दिया। विधवा मदद के लिए थाने गई तो उसे वहां न्याय नही मिला। जिसके बाद वह सीओ के पास पहुची और आप बीति सुनाते हुए मदद की गुहार लगाई है। एट थाना अंतर्गत ग्राम विलाया की रहने वाली 80 वर्षीय विधवा दयाल कुंवर ने सीओ उमेश कुमार पांडेय को शिकायतीं पत्र सौंपा विधवा ने बताया कि उसके दो पुत्र सुरेश और रमेश है दोनों ही अपने अपने घरों में रहते है वह छोटे पुत्र रमेश के साथ बटवारे में मिले अपने पति के मकान में रहती है लेकिन उसका बड़ा पुत्र सुरेश उससे घर खाली कराने चाहता है और कई बार उससे झगड़ा कर चुका है जिसकी शिकायत उन्होंने थाना एट की पुलिस से की है लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नही हुई फिर उसके पुत्र उसके घर पर आया और उसके साथ मारपीट की शोरगुल सुनकर गाँव के लोग वहां आ गये और बीच बचाव कराया सीओ ने विधवा को मदद का आश्वासन दिया।

कोंच पहाड़गांव मार्ग पर टैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गयी जिसमें बाइक चालक व उसकी पुत्री गम्भीररूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया। नदीगांव थाना अंतर्गत ग्राम महेशपुरा निबासी विजय कुमार गुरुवार रात को अपनी पुत्री कामनी के साथ एरच में अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शिरकत करने के लिए जा रहा था जब वह ग्राम सुनाया व मंगरा के बीच पहुचा तभी सामने से आ तेजगति से आ रहा टैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीररूप से घायल हो गया तथा बाइक के पीछे बैठी उसकी पुत्री को भी चोटे आयी

कोंच कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने और लाठी डंडों से गाड़ी तोड़ देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस में शिकायत की है व न्याय की गुहार लगाई है।

सूरज ज्ञान महाविद्यालय कोंच में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र बोहरे ने की।संचालन कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय रोहित राठौर ने किया।मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशुतोष मिश्रा उपस्थित रहे।

ग्राम जुझारपुरा के शालिगराम पुत्र दमरू, बाबू पुत्र मोतीलाल, रामप्रकाश पुत्र हरप्रसाद, श्रीमती गुडडी पत्नी स्व0 रामप्रकाश ने ऑनलाइन मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अनुसूचित जाति के व्यक्ति हैं। उनके ग्राम जुझारपुरा में भूमि प्रबन्ध समिति ग्राम पंचायत जुझारपुरा में हरिजन आबादी में आराजी नं0 174 में 150 वर्ग गज का आवासीय पटटा दिनांक 2014 को स्वीकृत कर आवंटन किये गये थे लेकिन कब्जा नहीं दिया गया था। लेखपाल से कई बार पटटे की पैमाइश कर कब्जा दिलाने को कहा लेकिन लेखपाल पटटे पर कब्जा नहीं दिला रहे हैं।

कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया बुजुर्ग में युवक ने चार लोगों पर मारपीट करने और पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए सीओ कोंच से शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है

कोंच तहसील के ग्राम भैपता निवासी अतर सिंह ने एसडीएम कोंच से शिकायत करते हुए बताया कि आम रास्ते पर एक परिवार कब सदस्यों ने कब्जा कर लिया है। जिससे उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।