राजमार्ग के किनारे खड़े डीसीएम व ट्रक से डीजल चोरी,जांच शुरू

Transcript Unavailable.

भरावन क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय छावन की बालिकाओं ने जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अपना परचम लहराते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। विद्यालय वापस लौटने पर शनिवार को साथियों अध्यापकों ने उनका स्वागत कर ढेरों शुभकामनाएं दी। बताते चलें कि 6,7,8 दिसंबर को परिषदीय विद्यालयों की हुई जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हरदोई स्टेडियम में संपन्न हुई ।भरावन से प्रतिनिधित्व कर रही बालिका रोशनी, राखी, दीक्षा मिश्रा, सुनैना,शिवकांति व शगुन ने कुश्ती में अपने अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर श्वर्ण पदक जीत कर मण्डल में प्रतिभाग हेतु चयनित हुई यह सभी वहीं बालक वर्ग से विपिन को द्वितीय स्थान प्राप्त कर चांदी से ही संतोष करना पड़ा साथ ही गोविन्द उच्च प्राथमिक विद्यालय श्यामदास पुर तृतीय स्थान पर रहे। वहीं जुनियर श्यामदास पुर के सूरज,100 मीटर दौड़ में रजत पदक विजेता बने। शनिवार को विजेता बच्चों को विद्यालय में उनके साथियों व अध्यापकों ने बड़ी गर्मजोशी से स्वागत कर बधाइयां दी । ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सत्यपाल सिंह को प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव पांडे ,जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कमल कांत तिवारी तथा स्वयं खंड शिक्षाधिकारी डी एल राणा ने सभी प्रशिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी

राधेश्याम अग्रवाल का जयंती समारोह में होंगे कार्यक्रम

7 दिन बाद दर्ज हुई चोरी की रिपोर्ट

पुरानी पेंशन बहाल नही होने तक किया जाएगा संघर्ष

धरने पर डटे रहे सफाई कर्मी

बच्चो ने कहा गुरु की रहते नशे में,नही होती पढ़ाई

400 केंद्रों पर बच्चों को नहीं मिल पा रहा पका भोजन

दो दिनों में सभी घरों से फार्म भरवा लिए जाएं- जिला अर्थ एवं संख्याअधिकारी