शिक्षक के मोबाइल पर मैसेज भेज कर 1.9-10 लाख हड़प्पा

पूर्वांचल में नकली सोना बेचकर ठगी करता था पश्चिमी यूपी का गैंग

खजनी गोरखपुर।। कस्बे में थाने के पीछे बांसगांव मार्ग पर सड़क के किनारे खुले में लगने वाली मीट मुर्गा और मछली की दुकानों से निकलने वाले अपशिष्ट कचरे पंख और मांस के टुकड़ों को कुत्ते बिल्ली और कौवे जैसे जानवर खाने के लिए उठा कर ले जाते हैं, और आसपास के घरों के छत आंगन और दरवाजे के सामने बिखेर देते हैं। स्थानीय लोग इस समस्या से परेशान हो चुके हैं।आलम यह है कि कोई सूर्य भगवान को अथवा शंकर जी को जल चढ़ाने के लिए स्वच्छ पूजा के लोटे में पवित्र जल लेकर निकलता है उसी समय कौवा उपर से मांस का टुकड़ा गिरा देता है। आरएसएस के खंड धर्म जागरण प्रमुख विमलेश तिवारी ने बताया कि दुर्गा मंदिर के बगल में मुर्गा मीट की दुकानों से मांस और पंख ले आ कर जानवर मंदिर के सामने छोड़ जाते हैं। वस्त्र व्यावसाई विजय कुमार भरतिया, अंम्बे प्रसाद भरतिया, ज्वाला भरतिया,जगदंबे भरतिया ने बताया कि यह रोज की समस्या है। कई बार तहसील प्रशासन और थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। शिकायत करने के बाद सिर्फ दो चार दिन तक कुछ ठीक रहता है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर वही हालत हो जाती है।स्थानीय लोगों में सुनील तिवारी, प्रदीप तिवारी,ओमप्रकाश तिवारी, गुलाब तिवारी, अतुल तिवारी आदि ने बताया कि घरों के पास खुले आम लगने वाली मीट मुर्गा और मछली की दुकानें ही इस समस्या की जड़ है। मांस मछली के शौकीन बढ़ गए हैं रोज दुकानें लगती हैं और दर्जनों की संख्या में कुत्ते बिल्ली और कौवे आदि मांसाहारी जानवर मांस के टुकड़े आसपास ले आ कर बिखेर जाते हैं। व्यापार मंडल खजनी के अध्यक्ष रामवृक्ष वर्मा ने बताया कि मांस मछली की दुकानें कस्बे में लोगों के घरों से दूर लगनी चाहिए। बता दें कि खजनी थाने के ठीक पीछे लगने वाली मांस मछली के कारोबारियों की ऐ दुकानें शाकाहारी लोगों के लिए समस्या की जड़ बनी हुई है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि प्रभु श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन हमारी इस समस्या की ओर स्थानीय प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

नेपाल में 1967 में जारी डाक टिकट पर लिखा है राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का साल हुआ वायरल

Transcript Unavailable.

गोरखपुर। लूट की फर्जी सूचना का थाना गीडा पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर अनावरण किया गया। थाना प्रभारी गीडा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लूट की फर्जी सूचना का 24 घण्टे के अन्दर अनावरण करते हुए व जेवरात बरामद किया गया ।बताते चलें कि 12 जनवरी 2024 को एक आवेदक द्वारा गीडा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि इनकी पत्नी घर पर अकेली थी। समय लगभग 6.20 बजे दो से तीन युवक घर मे घुसकर मेरी पत्नी को पकड़ कर उसको कमरे में ले जाकर घर में रखा आलमारी, बेड, बाक्स सभी को तोड़कर रखा जेवरात, हार, टीका, मंगलसूत्र, झूमका व आलमारी में रखा लगभग 5 हजार रुपये सब उठा ले गये तथा मेरी पत्नी को मारे पीटे और फरार हो गये। उक्त सूचना पर तत्काल सूचना पाकर थाना स्थानीय के पुलिस टीम व पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज द्वारा मौके पर पहुँचकर आवेदक की पत्नी पूनम पाण्डेय व पड़ोसियों से पूछताछ व अन्य साक्ष्यों से पाया गया कि आवेदक की पत्नी अपने पति से जेवरात को छुपाने के लिए व बच्चों के भविष्य के लिए जेवरात को घर के अन्दर बने मंदिर के पीछे छुपाकर रख दिया था। पूछताछ के दौरान ही आवेदक की पत्नी ने स्वयं अपने घर के अन्दर बने मंदिर के पीछे से एक पर्स मे रखे जेवरात को निकालकर दिया। सभी जेवरात उसी पर्स के अन्दर पाये गये तथा बताया कि यह वही जेवरात है जिसकी सूचना मेरे पति ने थाने पर दिया था। 05 हजार रुपये के बारे मे पूछने पर शिकायतकर्ता की पत्नी ने बताया कि मैने पैसे के बारे मे झूठी सूचना दिया था। घटना की जाँच से यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उपरोक्त सूचना मनगढंत, निराधार व असत्य है।

गोरखपुर। गुलरिहा पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग करके धोखाधड़ी से धन हड़प लेने के आरोप में 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त विक्रांत सिंह पुत्र बंश बहादुर सिंह निवासी जिरासो पो0 भटनी तहसील सलेमपुर देवरिया का रहने वाला है।

गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के रहने वाले अविनाश प्रजापति आज डीएम कार्यालय पहुंचे और स्टे की जमीन पर जबरन निर्माण करने और मार पीट का दबंगों पर आरोप लगाया और डीएम को ज्ञापन सौंपा कर मांग किया किया कि दबंग पर उचित कार्रवाई की जय साथ ही साथ जो भी निर्माण कार्य किया गया है उसे ध्वस्त किया जाए।

Transcript Unavailable.

गोरखपुर। बड़हलगंज पुलिस ने धोखाधड़ी एवं कूटरचना करके दो पासपोर्ट बनवा लेने के आरोप में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त चन्द्र देव निषाद पुत्र जंगी निवासी कंसासुर थाना बडहलगंज का रहने वाला है।