हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

फसल से लहलहाते खेतों के बीच से फाइलों में बना दी गई गांव की चकरोड। 2 लाख 58 हजार 290 रूपए की धांधली का आरोप। खजनी गोरखपुर।। ब्लॉक क्षेत्र के चरनाद गांव के डीह स्थान से छपियां गांव के सीवान तक लगभग 300 मीटर लंबे फसल से हरे भरे खेतों के बीच मिट्टी पाट कर चकरोड बनाने तथा मोहन के घर से अहिरौली सीवान तक मिटटी के काम के भुगतान के लिए कुल 2 लाख 58 हजार 290 रूपए की धांधली की गई है। इतना ही नहीं गांव में पूर्व में बने सीसी रोड और चरनाद पोखरा से नाला खुदाई के काम में भी धांधली की गई। गांव के निवासी कुलदीप तिवारी के द्वारा शपथ पत्र देकर इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी से की गई। ग्रामवासियों रामप्रकाश तिवारी लालजी यादव धर्मेंद्र यादव कुलदीप तिवारी मुहम्मद मुस्तफा विकास तिवारी शैलेश तिवारी विजय तिवारी के द्वारा ग्राम प्रधान बासमती देवी के प्रतिनिधि और ग्राम सभा के सचिव तथा ब्लॉक अधिकारियों की मिली भगत से हुई इस धांधली की शिकायत की गई। किंतु मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम सभा सचिवों चैतन्य तिवारी और रामेश्वर यादव का क्लस्टर बदलने का आदेश विगत 24 जनवरी 2024 को जारी हुआ। किंतु उसका भी अनुपालन नहीं किया गया। ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद जांच में लीपापोती कर दी गई। धांधली में सभी की मिली भगत है। जिले के अधिकारियों के निर्देश के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। इस संदर्भ में बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला ने बताया कि आदेश के बाद क्लस्टर बदल दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पर होने के कारण ग्रामसभा सचिव अपने कार्य स्थान पर पहुंच कर चार्ज नहीं ले पा रहे थे। परीक्षाएं खत्म हो गई हैं आज ही ज्वाइनिंग कर लेंगे।

पत्नी बोली मायके का कर्ज लौट आओ तभी आऊंगी ससुराल थाने में पहुंची पंचायत यह हुआ फैसला

ब्लॉक में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का लाइव प्रसारण हुआ। जिसे देखने और सुनने के लिए दर्जनों लोग मौजूद रहे। खजनी गोरखपुर।। ब्लॉक मुख्यालय परिसर में स्थित सभागार में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का लाइव प्रसारण हुआ। जिसमें उपस्थित क्षेत्र के लोगों ने पीएम मोदी केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा सीएम योगी का उद्बोधन सुना। इस दौरान पीएम मोदी के द्वारा फरवरी 2023 में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (यूपीजीआईएस 2023) के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। आयोजन के दौरान ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह ने कहा कि आज राज्य में बेहतर क़ानून व्यवस्था के कारण देश और दुनियां के बड़े उद्योगपति सहर्ष यूपी में इन्वेस्ट (निवेश) करने के लिए आ रहे हैं। इससे राज्य के लाखों बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और सीएम योगी के नेतृत्व में राज्य की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के संकल्प को पूरा करेगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजन तय समय के बाद शुरू हुआ। सजीव प्रसारण के दौरान सूचना के बाद भी ज्यादातर क्षेत्रीय ग्रामप्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य कार्यक्रम में नहीं पहुंचे और कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। इस दौरान प्रधानमंत्री का उद्बोधन पूरा होने से कुछ पहले ही ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ समेत सभी लोग सभागार से निकल कर बाहर चले गए। ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में बीडीओ रमेश शुक्ला, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया,सीओ खजनी ओंकार दत्त त्रिपाठी, सत्येंद्र बहादुर सिंह,पंच बहादुर सिंह,जयराम शाही,चन्द्रशेखर यादव,हरेंद्र यादव, संजय सिंह,ग्रामप्रधान बालकेश मिश्रा,व्यास यादव पंचायतों के सचिव गंगाप्रसाद,रामपाल,सतीश यादव,इंद्रसेन सिंह,संतोष तिवारी बबलू निषाद सहित ब्लॉक के सफाई कर्मचारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

खजनी ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। खजनी गोरखपुर।। ग्राम पंचायत और स्वयं सहायता समूहों के आपसी समन्वय स्थापित करने संबंधी विषयों तथा पंचायतों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के सिद्धातों का प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार और मंगलवार को प्रशिक्षण में प्रतिभागी दर्जनों ग्रामप्रधानों एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बीडीओ रमेश शुक्ला ट्रेनर जेबी कुशवाहा और कल्पना ने ग्रामप्रधानों और समूह सखियों को प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए शासन की व्यवस्था से आपसी समन्वय और समझ का विकसित होना आवश्यक है। जिसके लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बता दें कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री के द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान शुरू किया गया। यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है,जिसका मूल उद्देश्य पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) को सशक्त बनाकर सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों को मजबूत करना,पंचायती राज निकायों की शासन क्षमताओं में सुधार करना है। बीडीओ के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना के तहत (पीआरआई) पंचायत राज विभाग एवं स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के कन्वर्जेंस के लिए ग्रामप्रधानों एवं सक्रिय सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्य का दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास खंड खजनी में संपन्न हुआ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

अब गांव में ही मिल जाएगी खतौनी व प्रमाण पत्र, गोरखपुर की 30 और ग्राम पंचायतों में खुलेंगे जन सेवा केंद्र

गोरखपुर की 30 और ग्राम पंचायत में खुलेंगे जन सेवा केंद्र अब गांव में ही मिल जाएगी खतौनी व प्रमाण पत्र