यूपी पुलिस के सिपाही के 60 हजार से अधिक पदों के लिए 17 व 18 फरवरी को राज्‍य के सभी 75 जिलों में परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसमें करीब 48 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।अब परीक्षा निरस्त होने पर राजनीतिक दल सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। किंतु बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ या राजनीति की रोटियां सेंकने का सिलसिला और भी अधिक दुखदाई है। पूरी तैयारी के साथ एक बार परीक्षा दे चुके छात्र एक बार फिर निराश हो कर सरकार और प्रशासन की विफलता से अपने भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ और उस पर हो रही ओछी राजनीति से और भी ज्यादा निराश तथा हताश हो रहे हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से आकांक्षा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि आकर्षक वेतन पैकेज के बाद भी युवाओं ने निजी क्षेत्र में लाखों नौकरियां खो दी कोरोना काल में सरकारी नौकरियों में रोजगार स्थापित करने के लिए लाखों युवाओं ने अपनी नौकरी खो दी । परिवार के साथ - साथ युवाओं के भविष्य की सुरक्षा के कारण अब युवाओं में सरकारी नौकरियों का आकर्षण अधिक है । कम मेहनत और सुरक्षित सेवा के साथ , कई युवा सरकारी नौकरियों की ओर रुख करते हैं । हालाँकि निजी नौकरियों से अच्छा पैसा आता है , लेकिन आज के युवा काम नहीं करना चाहते हैं । अधिकांश युवा सरकारी नौकरियों को पसंद करते हैं । इसका मुख्य कारण निजी क्षेत्र में कर्मचारियों का शोषण है । कंपनियाँ कम भुगतान करती हैं और रोजगार भी अस्थायी होता है जबकि काम का बोझ अधिक होता है । सरकारी नौकरी को प्राथमिकता देने का मुख्य कारण यह है कि हर कोई भविष्य के बारे में आश्वस्त होना चाहता है । व्यक्ति सेवानिवृत्ति के बाद अच्छी पेंशन भी प्राप्त करना चाहता है ।

गोरखपुर की इस वीआईपी सड़क का दो विभाग ने जारी किया वर्क आर्डर खेल सामने आया तो मचा हड़काम

पछुआ हवाओं से रात हो रही सर्द, तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस

चलो चले कड़ी संख्या 6 चतरा ब्लॉक वन

उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से अदिति श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सरकारी नौकरियों के लिए बड़ी व्यवस्था करने का दावा करने वाली यह सरकार नकल करने वाले माफियाओं के सामने घुटने टेकती है । पेपर लीक की समस्या बहुत बड़ी है । हमने इस पर शोध भी किया और पता लगाया कि पेपर क्यों लीक हुए । यानी , छात्र पेपर लीक से निराश हैं , साथ ही उनके परिवार के सदस्य भी नाखुश हैं । सरकार नौकरियों के बड़े - बड़े वादे भी करती है , लेकिन जब नकली परीक्षा आयोजित करने की बात आती है , तो वह विफल हो जाती है ।

गोरखपुर: 28 फरवरी को आयोजित होगी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए ट्रायल। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो को पूरा सुने और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें धन्यवाद।

गोरखपुर: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में नए निवेश की तैयारी। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो को पूरा सुने और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें धन्यवाद

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों की सुविधा के लिए बनेगा प्रवेश विभाग। जानकारी के लिए ऑडियो को पूरा सुने और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें धन्यवाद।

गोरखपुर: गोरखपुर में आज लगेगा रोजगार मेला। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो को पूरा सुने और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें धन्यवाद।