उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से तारकेश्वरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कम आपूर्ति के कारण , मांग और आपूर्ति में यह अंतर पेपर लीक को जन्म देता है । सरकारी नौकरियों में सुरक्षा अधिक है लेकिन संख्या बहुत कम है , इसलिए सरकारी नौकरी पाने और पाने के नाम पर धांधली पूरी हो गई है । सरकारी नौकरियों के लिए बड़ी व्यवस्था करने का दावा करने वाली यह सरकार नकल करने वाले माफियाओं के सामने घुटने टेकती है । पेपर लीक की समस्या बहुत बड़ी है । हमने इस पर शोध भी किया और पता लगाया कि पेपर क्यों लीक हुए । यानी , छात्र पेपर लीक से निराश हैं , साथ ही उनके परिवार के सदस्य भी नाखुश हैं ।
गोरखपुर फल मंडी भाव 29 फरवरी
गोरखपुर सब्जी मंडी भाव 29 फरवरी
शोहदों ने किया छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल केस दर्ज कर घटना की जांच में जुटी पुलिस। खजनी गोरखपुर।। तहसील क्षेत्र अंतर्गत बांसगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महाविद्यालय की छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो फेसबुक पेज पर वायरल कर दिया गया। मनचले शोहदों द्वारा फेसबुक पर वीडियो वायरल करने की जानकारी मिलते ही सहमी छात्रा ने काॅलेज जाना छोड़ दिया है। छात्रा की मां ने बांसगांव थाने में मनचलों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला बांसगांव थाना क्षेत्र के हरनहीं चौकी के एक गांव का है। मनचले शोहदों के द्वारा वीडियो वायरल करने के बाद छात्रा ने काॅलेज जाना बंद कर दिया और सहमी सिमटी सी अपने घर में कैद होकर रह गई है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक पीजी कॉलेज में पढ़ती है छात्राएं। वहीं पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब पूरी सक्रियता से आरोपीत मनचलों की तलाश में जुट गई है। घटना को लेकर छात्रा के गांव और काॅलेज में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मनचले शोहदों की इस हरकत से अपनी बेटियों को काॅलेज में पढ़ने के लिए भेजने वाले अभिभावकों में आक्रोश है। लोग पुलिस की कार्यशैली और महाविद्यालय तथा सोशल मीडिया में बदनाम करने की नीयत से वायरल किए गए आपत्तिजनक वीडियो को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।
शहर के आबादी अस्पतालों पर बढ़ेगी शक्ति 40 नए पंजीकरण के लिए आवेदनों की भी होगी फिर से जांच
कृषि छात्रों ने बताई स्मार्ट फार्मिंग की तकनीक
नगर निगम सदन में उठा जिस सर्वे का विरोध कहा ऐसा ना हो वोट मांगने जाएं और जनता ही भगा दे
सीएम योगी रखेंगे पशु चिकित्सा महाविद्यालय की आधारशिला देंगे 49 विकास परियोजनाओं की सौगात
पूर्व विधायक की सादगी पद सम्मान रहते भी बेटों को एक स्थाई छत नहीं मयस्सर कर सके
गुणकारी संतरे का छिलका भी चमत्कारी लाभ जानकर हैरान रह जाएंगे आप। आइए आज आपको बताते हैं कि संतरे के छिलके को पानी में उबालने से आपके घर का कितना काम हो सकता है। संतरे का छिलका दाग साफ करने के साथ-साथ चीजों को चमकाने में भी मदद करेगा। संतरा केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि यह आपके घर में साफ सफाई के लिए भी काम आता है। अगर आप संतरे के छिलके को फेंक देते हैं, तो इस आर्टिकल को सुनने के बाद ऐसा नहीं करेंगे। क्योंकि संतरे का छिलका आपके घर की सफाई में कई तरह से मदद करेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको संतरे के छिलके का घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। संतरे के छिलके गार्डनिंग में भी काम आएंगे घर के बागीचे में लगे पौधों को अगर कीड़े खा रहे हैं, तो आप संतरे के छिलके की मदद से उनका ख्याल रख सकते हैं। कीड़ों को भगाने के लिए संतरे का छिलका सबसे ज्यादा फायदेमंद है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में ग्लास पानी डालकर छिलके को उबालना है। इसमें आप नींबू की कुछ बुंदे डालें और उबलने दें। जब पानी का रंग बदल जाएगा, तो पानी को ठंडा कर लें और आप इसे एक बोतल में भर दें। अब आप इस स्प्रे को पौधों पर छिड़कें। ये पानी आपके पौधे के पत्तों और फूलों पर भी जाएगा। संतरे की महक से कीड़े भाग जाएंगे। अगर आप बर्तनों पर लगे दाग और नल के पीलेपन या पानी के दाग को हटाना चाहते हैं, तो उसे भी संतरे के छिलके से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप संतरे के छिलके को पानी में उबालें और इसमें बर्तन धोने वाले लिक्विड को डालें। इसके बाद आप दाग को ब्रश की की मदद से चमकाएं। आप देखेंगे कि बर्तन पूरी तरह से चमक जाएगा। साथ ही,घर के पुराने नल भी बिल्कुल नए जैसे चमकने लगेंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में 1 ग्लास पानी लेना है। इसमें आप नमक मिलाएं और संतरे के छिलके को डाल दें। अब पानी को तब तक उबलने दें, जब तक पानी का रंग नहीं बदलता। इसके बाद आप पानी को ठंडा करें और एक बोतल में भरे। इस स्प्रे का इस्तेमाल आप घर में लकड़ी के दरवाजे और शीशे की सफाई के लिए सकते हैं। इससे इनकी चमक बनी रहती है और साफ सफाई के लिए किसी तरह के लिक्विड की भी जरूरत नहीं पड़ती। इतना ही नहीं बल्कि संतरे के छिलकों को धूप में सुखाकर उसका बारीक चूर्ण बनाकर दांतों को साफ करने तथा घरेलू बर्तनों को चमकाने के लिए भी काम में लाया जाता है।
