Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिलाधिकारी ने कड़ाके की ठंड के कारण कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 19 और 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूलों की कक्षाएं सबेरे 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संचालित हो सकेंगी। आदेश पत्र के साथ ही गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश के द्वारा आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। आदेश पत्र में लिखा गया है कि- वर्तमान ठण्ड एवं शीत लहर के कारण छात्रों के स्वास्थ्य हित के दृष्टिगत सभी बोर्डों के जनपद में संचालित राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त व स्ववित्त पोषित समस्त विद्यालयों तथा समस्त कोचिंग संस्थानों में कक्षा-पूर्व प्राथमिक के साथ ही कक्षा-1 से 08 तक दिनांक 19 जनवरी से 20 जनवरी, 2024 तक पठन-पाठन कार्य बन्द रहेगा। इसके अतिरिक्त कक्षा 09 से कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक संचालित रहेंगी। जिन विद्यालयों में प्रैक्टिकल / प्री बोर्ड परीक्षा संचालित है, उन विद्यालयों में विद्यार्थियों को कक्षा में ही बैठाया जाय। बाहर/खुले में विद्यार्थियों को नहीं बैठाया जायेगा। विद्यार्थियों को ठण्ड से बचाव हेतु प्रत्येक कक्षा में तापमान सामान्य बनाये रखा जाय, जिसके लिए आवश्यक व्यवस्थायें विद्यालय प्रबन्धन द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। जहाँ सम्भव हो वहाँ विद्यालय प्रबन्धन द्वारा कक्षाओं का संचालन ऑन लाइन माध्यम से कराया जा सकता है। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

खजनी गोरखपुर।। उ०प्र० कौशल विकास मिशन के सौजन्य से आज दिनांक 18 जनवरी 2024 को गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत कौशल विकास मिशन तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन के संयुक्त तत्वाधान में गोरखपुर जिले के खजनी ब्लॉक क्षेत्र में स्थित आईटीआई परिसर में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि अंशु सिंह ब्लाॅक प्रमुख खजनी के द्वारा रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डा० बाल किशुन पासवान जिला सह संयोजक,जगदीश चौरसिया जिला उपाध्यक्ष ने चयनित अभ्यर्थियों का उत्साह वर्धन किया। इससे पूर्व रोजगार मेले का शुभारम्भ दीप जला कर किया गया। मेले में जिला समन्वयक संतोष कुमार श्रीवास्तव,धर्मेंद्र यादव राजकीय आईटीआई खजनी के प्रधानाचार्य,जिला कौशल प्रबन्धक विकास त्रिपाठी, शशिकान्त मौर्य, एवं समस्त कर्मचारियों के सहयोग से सफल रोजगार मेले का आयोजन हुआ। जिसमें बाहर से आई 06 कंपनियों ने प्रतिभाग करते हुए 376 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया, जिसमें 132 अभ्यर्थियों को चयनित करते हुए 09 अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति पत्र जारी कर उन्हें दिया गया।

गोरखपुर। जनपद न्यायालय में संचालित चिकित्सालय पर स्थापित हेल्थ ए०टी०एम० मशीन का उद्घाटन आज जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि इस हेल्थ ए०टी०एम० मशीन के माध्यम से अधिकारीगण / कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण अपने शरीर के अन्दर उत्पन्न होने वाली बीमारियों को जानकर भविष्य के प्रति जागरुक हो सकेंगे। जनपद न्यायाधीश द्वारा नगर निगम के सहयोग से जनपद न्यायालय में ही स्थापित शौचालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के समय न्यायिक प्रतिष्ठान के अधिकारीगण के साथ ही साथ नगर आयुक्त, नगर निगम, गोरखपुर भी उपस्थित रहें। यह जानकारी रामकृपाल, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा दी गई।

गोरखपुर। ऐसोसिएशन आफ प्रोफेशनल ग्रेजुएट सिविल इंजिनियर्स की वार्षिक आम सभा 2023 का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित होटल में किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ई० आशुतोष चन्द्रा ने संस्था के सदस्यो, पूर्व अध्यक्षों व वरिष्ठ सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन किया । तदोपरान्त अध्यक्ष ई० आशुतोष चन्द्रा ने विगत वर्ष 2023 का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसका सभी सदस्यों ने स्वीकृती व अनुमोदन प्रदान किया। साथ ही साथ अन्य बिन्दुओं पर विचार करते हुए संस्तुति सदस्यों ने दिया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष ई०ए० एन० त्रिपाठी व पूर्व अध्यक्षों ने अपने विचार व्यक्त किया। निवर्तमान अध्यक्ष ई० ए०एन० त्रिपाठी ने इस अवसर पर प्रस्ताव रखा कि दिनांक 22 जनवरी 2024 को भगवान 'श्रीराम' की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी करेंगे व हम सभी इंजिनियस बंधु अपने परिवार व इष्ठ मित्रगण के साथ मिलकर दीपोत्सव कर भगवान 'श्री राम' की अराधना करेंगे। इस पर सभी इजिनियर्स बंधुओं ने इसको सहर्ष स्वीकार किया। अंत में अध्यक्ष की आशुतोष चन्द्रा ने उपस्थित सभी सदस्यगण व अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यश ई०सुनील सिंह, ई०संजय मणि, ई. सतीश सिंह, ई० नीरज गौतम, ई० अजय श्रीवास्तव, निवर्तमान अध्यक्ष ई०ए०एन०त्रिपाठी, वरिष्ठ सदस्य ई० राजेश कुमार सिंह, ई०पवनेश कुमार (सचिव) व सदस्य ई० सी०पी० पाण्डेय, ई० सौरभ श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव, ई० इरफान अली, ई० महमूद आलम व अतिथिगण अडाणी सीमेंट से ई०त्रिभुवन तिवारी व ई० अनुज सिंह रहे।

अयोध्या जी में श्री राम मंदिर का निर्माण कहीं ना कहीं हिंदू धर्म के लिए आस्था का केंद्र है। सैकड़ो वर्षों से अधूरे राम मंदिर का निर्माण हिंदू धर्म के लिए सौभाग्य की बात है। लेकिन राम मंदिर के निर्माण पर राजनीति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए यह बात सच है कि वर्तमान की सरकार राम मंदिर को लेकर कि किसी भी तरह से कोर कसर छोड़ने वाली नहीं है इसीलिए 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के रहने वाले अविनाश प्रजापति आज डीएम कार्यालय पहुंचे और स्टे की जमीन पर जबरन निर्माण करने और मार पीट का दबंगों पर आरोप लगाया और डीएम को ज्ञापन सौंपा कर मांग किया किया कि दबंग पर उचित कार्रवाई की जय साथ ही साथ जो भी निर्माण कार्य किया गया है उसे ध्वस्त किया जाए।

रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन की टीम ने राजस्व निरीक्षक को दबोचा पैमाइश के लिए मांगी थी घूस

2080 तक 15 जनवरी को ही मांगी मकर संक्रांति बन रहा दुर्लभ संयोग