शिक्षकों ने बीईओ को पत्रक सौंप कर विरोध जताया खजनी गोरखपुर।। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की भावनाओं और समस्याओं से लगातार शासन और बेसिक शिक्षा विभाग को ज्ञापन, धरना और प्रदर्शन आदि के माध्यम से अवगत कराता रहता है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज खजनी के परिषदीय स्कूल के शिक्षकों ने बीईओ को पत्रक सौंप कर विरोध जताया। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा शिक्षक समस्याओं के समाधान में गंभीरता नहीं दिखाई जाती। वर्तमान में टैबलेट से अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा बनाए जा रहे दबाव और कार्यवाही की धमकी के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश के सभी ब्लॉक स्तर के बीआरसी कार्यालय पर बीईओ को पत्रक सौंप कर महानिदेशक बेसिक शिक्षा विभाग के प्रति रोष जताया। शिक्षकों ने कहा कि विभाग द्वारा दिये गए टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराया जाए। तथा शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भाँति एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिन का उपार्जित अवकाश, और शनिवार का अवकाश तथा अर्ध आकस्मिक अवकाश को मान्य किया जाए। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, मंत्री संतोष तिवारी,संजय कुमार मिश्र, नीरज राय, सुरेन्द्र सिंह मोहम्मद इरशाद, अभिषेक मिश्र अजीत यादव, राममूरत मौर्य, आभा पाण्डेय, सुषमा शुक्ला, अंजना कश्यप, गरिमा, राकेश, अंजनी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।