उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से अनुराधा श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि अगर किसान कड़ी मेहनत करते हैं और खाद्यान्न का उत्पादन करते हैं , तो अर्थव्यवस्था में उनकी हिस्सेदारी होनी चाहिए क्योंकि अगर किसान खाद्यान्न का उत्पादन नहीं करेंगे , तो देश में भुखमरी होगी । लोग बिना भोजन के मरने लगेंगे , इसलिए किसानों के पक्ष में , हमारे दो नेताओं ने आवाज उठाई , एक थे एमएस स्वामीनाथन जी और दूसरे थे हमारे चौधरी चरण सिंह जी , जो किसानों के पक्ष में थे । पक्ष में , उन्होंने आंदोलन भी किया था और अपने हक के लिए अनाज की कीमत तय की थी , जिस पर किसानों से शुल्क लिया जाएगा । मतलब कोई नुकसान नहीं , लेकिन उनकी बात बीच में काट दी गई और कोई महत्व नहीं दिया गया , किसानों पर कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए ।