उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला से संजीव पाठक ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि अयोध्या जनपद के राजमार्ग से तारुन सीएचसी पर जाने वाली मुख्य सड़क का स्थिति दयनीय है। सड़क की हालात बदत्तर हो गई है। मरीज़ों के आवागमन में पीड़ा बढ़ जाती है

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के विकासखंड तारून अंतर्गत ग्राम सभा यादवपुर मजरे सराय रघुनाथ से रामचंद्र पांडे मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वृद्धा पेंशन भी नहीं मिल रहा है।

अयोध्या जिले के तहसील बीकापुर अंतर्गत ग्रा सभा जाना के ककरहिया निवाशिनी पीड़िता फूला देवी पत्नी कृष्णमूर्ति सिंह ने मोबाइल वाणी अयोध्या के माध्यम से पत्रकार दुर्गा सिंह से अपनी बात बताई जिसमे मुख्यतया इनकी वृद्धा पेंशन पिछले लगभग एक वर्ष से नही आ रही है। इसके अलावा शौचालय आदि से वंचित हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला से अमरेश कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि गोसाईगंज विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत गौहनिया गांव के मजरे पंडित पुरवा में पिछले एक हफ्ते से घुप अंधेरा है। यहां का ट्रांसफार्मर पिछले 7 दिनों से जल गया है। इसकी शिकायत लगातार विभाग की जिम्मेदारों से किया जा रहा है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला से अमरेश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि छह गांवों की तीस हजार की आबादी के लिए निर्मित कछौली से कमरिहा घाट तारडीह मार्ग बदहाल है। जगह-जगह सड़क टूट कर गिट्टियां बिखर गई है। सड़क गढ़ों में तब्दील हो गई है, जिस पर अब पैदल तक चलने की स्थिति नहीं है।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला से अमरेश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि शुजागंज क्षेत्र के बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की घोर लापरवाहियों की वजह से जान को जोखीम में डालकर निकलने को ग्रामीण मजबूर हैं ।मामला शुजागंज क्षेत्र के जैथरी गांव का है जहापर गांव के अंदर 11000 केबी लाईन प्राथमिक विद्यालय होते हुए गांव के अंदर जाती है। 11हजार केवी लाइन का तार बहुत ही नीचे है जिससे अभी कुछ दिन पहले गांव के नव युवक बालक तार के चपेट में आ गया था। नीचे लटके तार को ठीक करने के लिए ग्रामीणों ने प्राइवेट लाइनमैन से कई बार शिकायत की है लेकिन अभी तक समाधान नही हुआ है

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला से अमरेश कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मवई ब्लाक अंतर्गत बसौढ़ी ग्राम पंचायत में अमृत वन बना है लेकिन वहां गन्दगी का अम्बार लगा है। जिसकी सफाई नहीं की जाती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला हयातनगर से राम कैलाश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है ,किसी तरीके से छप्पर में अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला से ललित कुमार गुप्ता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि निर्माणाधीन रामपथ पर अंगूरीबाग के निकट शनिवार को फिर सड़क खोद संकट खड़ा कर दिया गया है। जिसके चलते बाइक सवार तो जैसे - तैसे निकल रहे हैं ले चार - पहिया और ई-रिक्शा का जाना बंद हो गया है।गुदड़ी बाजार से नियावा से रास्ता बंद हो गया।