उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के जानाबाज़ार के ख़ज़ूरीपुर से शिवम सिंह , मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बढ़ैया के पास सड़क में गड्ढ़े है। जिसमे पानी जम जाता है। जिससे आने जाने में समस्या होती है

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के तरुण प्रखंड के जानाबाज़ार के ख़ज़ूरीपुर से वीरेंदर सिंह , मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो और उनकी पत्नी घर से अलग झोपड़ी में रहते है । इन्हे आवास की ज़रुरत है

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या जिला से गुंजा मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इन्हे आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला तारुन के ग्राम सभा यादव पुर से सीता राम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राशन कार्ड में नाम पुनः जुड़वाने को लेकर तहसील से लेकर ब्लॉक तक कई बार ऑनलाइन आवेदन के साथ साथ अधिकारी से निवेदन किया लेकिन अब तक काम नहीं हो रहा है।

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के तारुन से सरफ़राज़ ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें आवास योजना का लाभ चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के तारुन प्रखंड से रीता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि कई बार आवेदन के बाद भी उनका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के ननसा बाजार से पंकज ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनके दूकान के सामने गन्दगी फैली हुई है। साथ ही जहाँ नल लगा है ,वहाँ से दूषित पानी निकलता है ,लोग मज़बूरन गन्दा पानी से अपना प्यास बुझाते है।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के ग्रामसभा भदार से घनस्याम यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ग्राम भदार मजरे क्षेत्र अंतर्गत कई लिंक रोड है। एक तरफ सड़क का निर्माण हो रहा हैं तो दूसरी ओर गिट्टी उखड़ रही है। मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के राजनगर से आरती ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि इनका बिजली बिल बहुत ज्यादा आ गया है। दो महीना सही आने के बाद अब 93 हज़ार बिल आ गया है। इसके लिए आवेदन पत्र भी डाला गया पर कोई समाधान नहीं हो रहा है