दोस्तों, मोबाइलवाणी के अभियान क्योंकि जिंदगी जरूरी है में इस बार हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं, जहां आपका अनुभव और राय दोनों बहुत जरूरी हैं. इसलिए हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में बच्चों को साफ पानी किस तरह से उपलब्ध हो रहा है? क्या इसमें पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र आदि मदद कर रहे हैं?आप अपने परिवार में बच्चों को साफ पानी कैसे उपलब्ध करवाते हैं? अगर गर्मियों में बच्चों को दूषित पानी के कारण पेचिस, दस्त, उल्टी और पेट संबंधी बीमारियां होती हैं, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से बच्चों का इलाज संभव है या फिर इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड रहा है? जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें वहां पीने का साफ पानी मिल रहा है? अगर नहीं तो वे कैसे पानी का इंतजाम करते हैं?

हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

नमस्कार , आप अयोध्या मोबाईबानी सुन रहे हैं पड़ोसी जिले अंबेडकर नगर , तिलकंडा गाँव में , सामुदायिक शौचालय हमेशा ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के विवेक पर बंद रहता है । ग्रामीण परेशान अंबेडकर नगर जिले के विकास खंड जहांगीरगंज के तहत ग्राम पंचायत तिलकंडा में बनाया गया सामुदायिक शौचालय जर्जर स्थिति में रहता है और सामुदायिक शौचालय हमेशा बंद रहता है । अस्पताल में नियुक्त कार्यवाहक न तो शौचालय पर दैनिक कर्तव्य करता है और न ही सफाई की जानकारी जब ग्राम पंचायत अधिकारी को मिली तो ग्राम पंचायत सचिव भौतिक सत्यापन के लिए जांच करने आए , शौचालय पर तालाब बंद पाया गया । महिलाओं के समूह में शाम करीब 5 बजे शौचालय पर लटकते ताले की तस्वीर भेजकर देखभाल करने वाले की वास्तविकता सामने आ गई । समूह में ताला लगाने की सूचना मिलने पर भी देखभाल करने वाला प्रभावित नहीं हुआ था और अगले दिन भी देखभाल करने वाला समूह में था । सदियों पुरानी तस्वीर भेजकर उन्होंने साबित कर दिया कि वह समय पर ड्यूटी नहीं करती हैं और केवल मोबाइल पर समूह को तस्वीर भेजती हैं ।

करने को नियुक्ति प्रमाण पत्र

मामला अयोध्या जिले के तहसील बीकापुर अंतर्गत जीआर सभा जाना मजरे खजुरीपुर का है। जहां पूर्व प्रधान द्वारा मानक की अनदेखी के चलते भूमि गत नाली पर बने चैंबर टूट गए है। जिससे आए दिन लोग गिर कर हो रहे है घायल।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

तहसील रुदौली के ग्राम सभा रानीमऊ में विधायक रामचंद्र यादव ने खेल मैदान और कूड़ा कचड़ा भवन का लोकार्पण किया है।गर्भवती महिलाओं को ग्राम प्रधान का विधायक ने गोदभराई रस्म अदा की। जानकारी के अनुसार ग्राम रानीमऊ में आधा एकड़ भूमि पर 13 लाख 42 हजार 675 रुपए की लागत से खेल मैदान का निर्माण करवाया गया है।इसी के बगल कूड़ा कचड़ा केंद्र का भी निर्माण 4 लाख 68 हजार रुपए की लागत से निर्माण करवाया गया है।

सोहावल।नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में 6 ग्राम पंचायतें शामिल की गई है। इनमे बने पंचायत भवन निस्प्रयोज्य और जर्जर होने की हालत में पहुंच गए है। इनमे दो ग्राम पंचायत सोहावल और उचितपुर में पंचायत भवन थे ही नही साल्हेपुर निमैचा, कटरौली, खिरौनी, बिसुनपुर सारा में बने पंचायत भवनों को अपने कब्जे में लेकर नगर पंचायत ने नए सिरे से मेंटीनेंस कराना शुरू किया है। ईओ सचिन कुमार ने बताया बिसुनपुर सारा में काम चल रहा है। इनकी उपयोगिता के बारे में जल्दी ही बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।