Transcript Unavailable.

शव मिलने से सनसनी

Transcript Unavailable.

गई बेजुबान हाथी की जान

अयोध्या

Transcript Unavailable.

में दर्शन की भारी भीड़

Transcript Unavailable.

अयोध्या/फतेहपुर कमाशिन सीमा वर्ती क्षेत्र अंतर्गत भीटी तहसील अंबेडकर नगर की सीमा पर स्थित ग्राम सभा केवारी श्रीपाल निवासी अमित प्रजापति ने बताया कि मैं पूरी तरह से भूमि हीन हैं। बटाई पर खेती करते है। सरकार द्वारा निः शुल्क खाद्यान वितरण का लाभ मिल रहा है । मेरा सरकार गुजारिश है की जिस प्रकार सरकार खेतौनी पर पी एम किसान सम्मान निधि का लाभ दे रही है उसी प्रकार सरकार को भूमि हीनो पर कोई इसके एवज में लाभ दे। दुर्गा सिंह मोबाइल वाणी अयोध्या

रुदौली। कानून व्यवस्था पर अच्छी पकड़ रखने वाले रुदौली में 1 साल 14 दिन का सफल कार्यकाल निभाने वाले सत्येंद्र भूषण तिवारी के विदाई में लोगों के आंसू निकल गए, अपने कार्यकाल में कई पुराने मामलों का सफल अनावरण करना और पुलिसिंग के लिए अच्छे अधिकारी माने जाने वाले श्री तिवारी की समारोह पूर्वक विदाई संपन्न सीओ कार्यकाल में संपन्न हुई, विदाई में लोगों ने उनके कार्यकाल में हुए कई पर्दाफाश का जिक्र करते हुए कहा कि, सीमा पर तांडव मचा रहे साइको किलर को 24 घंटे के अंदर पकड़ने का काम हुआ है, रुदौली स्टेट बैंक में दिन दहाड़े हुई लगभग 20 लाख की चोरी जो इनके कार्यकाल की नहीं थी का खुलासा किया गया, नवनिर्मित बाबा बाजार थाना का उद्घाटन व इसी थाने की दो बड़ी चोरियों का पर्दाफाश करना, अश्लील शिक्षक को जेल भेजना वह ऑपरेशन त्रिनेत्र में 45०० कैमरे लगवाए, रोजगांव के समीप कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना का भी पर्दाफाश किया, हाईवे पर गैस टैंकर की घटना में भी आमजन राहगीरों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे बिना कुछ खाए पिए पानी में भिकते हुए हाईवे पर देवदूत बनकर खड़े रहे, इन सब कार्यों की खूब सराहना हुई, 2016 बैच के पीपीएस अफसर सतेन्द्र भूषण तिवारी बीकापुर में 18 माह, मिल्कीपुर में सात और रुदौली में 1 वर्ष 14 दिन का सराहनीय कार्यकाल रहा, विदाई समारोह में कोतवाल देवेंद्र सिंह, बाबा बाजार प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, पटरंगा प्रभारी ओमप्रकाश, भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी, उप निरीक्षक शंकर लाल यादव, प्रमोद यादव आदि लोग मौजूद रहे।