Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

अयोध्या जिले के पिपरी जलालपुर अंबेडकर नगर मार्ग पर नंसा बाजार में लोग साप्ताहिक बाजारों के दिनों में पटरी दुकानदारों और गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉला आदि से जाम लग जाता है। जिससे लोग वाहन सहित फसे रहते है।

अयोध्या, तारून,भदार खुर्द ग्राम सभा में विगत दो वर्षो से डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। अभी मार्ग का निर्माण कार्य जारी है परंतु मानक की अनदेखी के चलते सड़क की ऊपरी परत की भस्सी उखड़ कर हो रही किनारे जिससे क्षेत्र वासियों में रोष व्याप्त हैं।

Transcript Unavailable.

सोहावल।नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में 6 ग्राम पंचायतें शामिल की गई है। इनमे बने पंचायत भवन निस्प्रयोज्य और जर्जर होने की हालत में पहुंच गए है। इनमे दो ग्राम पंचायत सोहावल और उचितपुर में पंचायत भवन थे ही नही साल्हेपुर निमैचा, कटरौली, खिरौनी, बिसुनपुर सारा में बने पंचायत भवनों को अपने कब्जे में लेकर नगर पंचायत ने नए सिरे से मेंटीनेंस कराना शुरू किया है। ईओ सचिन कुमार ने बताया बिसुनपुर सारा में काम चल रहा है। इनकी उपयोगिता के बारे में जल्दी ही बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।

विधवा महिला की वसीयतनामा संपत्ति को जालसाजो द्वारा बैनामा कराने का मामला प्रकाश में आया है। एसएसपी के निर्देश पर मामले में थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। तारुन थाना क्षेत्र बराव गांव निवासिनी भानुमती पत्नी स्व0 शिवनारायन मिश्रा शिकायती पत्र में कहा है कि पितिया ससुर मृतक महेशदत्त मिश्र के कोई संतान नहीं थी। जीवित रहते ही पीड़िता के पति को अपनी सारी संपत्ति वसीयतनामा कर दिया था। लेकिन गांव के ही छोटेलाल कोहार कूटरचित दस्तावेज व फर्जी हस्ताक्षर तैयार करके पक्की रोड के किनारे स्थित बेश कीमती जमीनों का बैनामा करा लिया है।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के ग्रामसभा भदार से घनस्याम यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ग्राम भदार मजरे क्षेत्र अंतर्गत कई लिंक रोड है। एक तरफ सड़क का निर्माण हो रहा हैं तो दूसरी ओर गिट्टी उखड़ रही है। मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है

फैजाबाद मंडी में आज के फल का भाव इस प्रकार रहा, फैजाबाद में मंडी का भाव जानने के लिए अयोध्या मोबाइल वाणी को सुनते रहिए।

बीकापुर अयोध्या।कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति सहित नौ लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। कोतवाली क्षेत्र के परोमा गांव की रहने वाली पूनम देवी ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दिनांक 28 मई 2023 को हुयी थी ।तथा विदाई 29 मई 2023 को हुयी थी । बताया है कि शादी में पीड़िता के माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था । आरोप है कि शादी में दिए गए सामान से पति सिकंदर निषाद , ससुर रामसकल , सासु चतुरा , देवर राम सजीवन, मुन्नन, जितेंद्र , ननद रेखा मीरा अन्जुम निवासी कुआंडाड, थाना हैदरगंज संतुष्ट नहीं थे । तथा आए दिन उसे काफी प्रताड़ित किया करते थे ।