उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के तारुन प्रखंड से रीता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि कई बार आवेदन के बाद भी उनका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के ननसा बाजार से पंकज ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनके दूकान के सामने गन्दगी फैली हुई है। साथ ही जहाँ नल लगा है ,वहाँ से दूषित पानी निकलता है ,लोग मज़बूरन गन्दा पानी से अपना प्यास बुझाते है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बताते चले की अयोध्या मोबाइल वाणी के सम्मानित चैनल के माध्यम से जिले के विकासखंड तारून अंतर्गत ग्राम सभा जाना के मजरे ककरहिया निवासी बद्री प्रसाद सिंह की 22वर्षीय की पुत्री कई वर्ष पूर्व लगभग 8 वर्ष होने को है छत से दुर्घटनाग्रस्त होकर के नीचे गिर गई थी जिसका शरीर का कमर के नीचे का भाग शून्य है। की आज यह स्थिति की दिवयांग लाभ योजना अंतर्गत मिलने वाला लाभ से वंचित है। परिवार की माली स्थिति बहुत ही खराब है। न ही परिवार के पास धन है। की मुख्य चिकित्साधिकार अयोध्या के यानी जिला अस्पताल आजअयोध्या के दफ्तर तक पहुंच सकता है। ऐसे ये परिवार दिवयांग प्रमाण पत्र के लिए सरकार से इस उम्मीद साथ पिछले आठ सालों प्रतिक्षा रत की जैसे आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि घर पर कैंप के माध्यम से कम होता है।ऐसे ही कभी हमारी बिटिया का दिव्यांग सर्टिफिकेट सरकार हमारे गृह पर आकर बनाएगी। मैं दुर्गा सिंह मोबाइल वाणी अयोध्या

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.