रुदौली।संपूर्ण समाधान दिवस में विधायक रामचंद्र यादव,मुख्य राजस्व अधिकारी सतीशचंद्र त्रिपाठी व एसडीएम अंशिका दीक्षित ने शिकायतों को सुना।समाधान दिवस में 76 शिकायतें आई।13 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सैमसी के महादेव ने छुट्टा मवेशियों के आतंक की शिकायत की। काशीपुर के मनीष मिश्र ने अप्रैल में किए गए आनलाइन पात्र गृहथी कार्ड में नाम न बढ़ाए जाने की शिकायत की।भेलसर की राधा, कमलेश, रेशमा, आसिफ व मो. अहमद ने रास्ते की भूमि पर निर्माण कर रास्ता बंद करने की शिकायत की।ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से निर्माण हो रहा है। आधा दर्जन घरों का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। राशनकार्ड से संबंधित शिकायतों की भरमार रही। इस मौके पर तहसीलदार राजेश वर्मा, पूर्ति निरीक्षक संजय चौधरी ईओ निखिलेश मिश्र सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ही सीआरओ ने तहसील के विभिन्न पटलों पर जाकर निरीक्षण किया और पत्रावलियों को देखा। निरीक्षण में वह संतुष्ट नजर आए।