"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ शिमला मिर्च लगाने की विधि के बारे में जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
शेखपुरा।। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा शुक्रवार को शेखोपुरसराय प्रखंड के मोहब्बतपुर गांव निवासी वासुकीनाथ , पिता- कविंद्र सिंह , सामान्य कोटि को इस योजना के लिया चयन किया गया है। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री आलोक राय के द्वारा जिला परिवहन कार्यालय के प्रांगण में लाभुक को बस की चाबी देकर बस का परिचालन प्रारम्भ करवाया गया । इस अवसर पर मोटर यान निरीक्षक श्री पार्थ सारथी एवं नवनियुक्त मोटरयान निरीक्षक श्री इरफान अहमद ,श्री श्रवण कुमार (प्रधान सहायक), अमित कुमार (सहायक) सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।
शेखपुरा।। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बिहार सरकार की योजना" बिहार लघु उद्यमी" एवं केंद्र सरकार की "पीएम विश्वकर्मा" के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला के मंथन सभागार में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार में जिले के सभी पंचायत के मुखिया गण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी , डीपीएम जीविका, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक , पंचायत सचिव के द्वारा भाग लिया गया। सेमिनार में दोनो योजना के महत्व को बताते हुए इस योजना के अंतर्गत कौन लाभ लेने के पात्र है आदि की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त योजना के लिए आवेदन करने की प्रकिया तदोपरांत योग्य लाभुक के चयन की प्रकिया आदि और कई विस्तृत जानकारी सभी के साथ साझा की गईं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त महोदय ने इस योजना को सफल बनाने के लिए सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होने सभी जन प्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र में इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने की अपील की। इसके अलावा उद्योग महाप्रबंधक,शेखपुरा को निर्देश देते हुए कहा गया की प्राप्त आवेदनों को एकत्रित कर शीघ्र ही जिला स्तर पर गठित समन्वय समिति को आवश्यक कार्य हेतु अग्रसर करे ताकि उसके सत्यापन के बाद राज्य स्तरीय कमिटी को शीघ्र अग्रसारित कर योग्य लाभुको को लाभ दिया जा सके।
शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने शुक्रवार को बरसा गांव में 75 लाख कि लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य एवं खुशहाली केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि अस्पताल के निर्माण होने से आसपास के गांव के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी साथ हीं स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को टीकाकरण से लेकर डिलिवरी व अन्य बीमारियों का इलाज घर के पास मिल सकेगा। सभी सुविधा से सुसज्जित अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध रहेंगे। जिससे ग्रामीणों को नियमित रूप से ओपीडी, निशुल्क दवाइयां, डिलिवरी व परिवार कल्याण की सेवाएं मिलेेंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी रोग को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के साथ-साथ आम लोगों को भी सजग रहना पड़ेगा। बीमारी को पूरी तरह से खत्म होने तक दवाई का नियमित सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा एकमात्र लक्ष्य है शेखपुरा को स्वस्थ बनाना। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार सिंह, डीपीएम दीपक निधि,राजद जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, रामनरेश यादव, अखिलेश सिंह, सुभाष पासवान, पूर्व मुखिया उमेश सिंह, विकास यादव, विनय यादव, राजहंस बच्चू यादव, विरेन्द्र सिंह,सोनी सिंह, जनार्दन यादव, चंद्रावली पासवान, रणधीर यादव,कलामुद्दीन प्रकाश यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।
घरेलू हिंसा सभ्य समाज का एक कड़वा सच है।आज भले ही महिला आयोग की वेबसाइट पर आंकड़े कुछ भी हो जबकि वास्तविकता में महिलाओं पर होने वाली घरेलु हिंसा की संख्या कई गुना अधिक है। अगर कुछ महिलाएँ आवाज़़ उठाती भी हैं तो कई बार पुलिस ऐसे मामलों को पंजीकृत करने में टालमटोल करती है क्योंकि पुलिस को भी लगता है कि पति द्वारा कभी गुस्से में पत्नी की पिटाई कर देना या पिता और भाई द्वारा घर की महिलाओं को नियंत्रित करना एक सामान्य सी बात है। और घर टूटने की वजह से और समाज के डर से बहुत सारी महिलाएं घरेलु हिंसा की शिकायत दर्ज नहीं करतीं। उन्हें ऐसा करने के लिए जो सपोर्ट सिस्टम चाहिए वह हमारी सरकार और हमारी न्याय व्यवस्था अभी तक बना नहीं पाई है।बाकि वो बात अलग है कि हम महिलाओं को पूजते ही आए है और उन्हें महान बनाने का पाठ दूसरों को सुनाते आ रहे है। आप हमें बताएं कि *-----महिलाओं के साथ वाली घरेलू हिंसा का मूल कारण क्या है ? *-----घरेलू हिंसा को रोकने के लिए हमें अपने स्तर पर क्या करना चाहिए? *-----और आपने अपने आसपास घरेलू हिंसा होती देखी तो क्या किया?
हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।अगर आपके पास है कोई मज़ेदार चुटकुला, तो रिकॉर्ड करें मोबाइल वाणी पर, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर और जीतें आकर्षक इनाम।
सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में।
आज की कड़ी में हम सुनेंगे सोशल मीडिया से संबंधित जोखिमों के बारे में ऑनलाइन पैसों का लेन देन और अपनी वीडियो डालना कितना सुरक्षित है।
सुनिए एक मज़ेदार गीत, जिसकी मदद से आप खेल-खेल में ही अपने बच्चों को हिंदी की गिनती और स्वच्छता-संबंधी अच्छी आदतें सिखाएं सकते है... वो भी गाकर!
जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है। आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में 'बचपन मनाओ-बढ़ते जाओ' कार्यक्रम सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में दबाएं नंबर 3.