लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर डीपीओ ने सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षक के साथ किया बैठक। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका के साथ बैठक की गई। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में परियोजना/पंचायत/आँगनबाड़ी स्तर स्तर पर भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों यथा- रैली, घर-घर संपर्क अभियान, मतदान करने हेतु संकल्प, लाभार्थियों के साथ विभिन्न अवसरों पर मतदान पर चर्चा कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, शेखपुरा द्वारा चलाए जा रहे चुनाव में मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने संबंधी कार्यक्रम के समीक्षा के क्रम में कार्यक्रमों में और तेजी लाने का निदेश दिया गया। उन्होने कहा कि हमें अन्य वोटरों के साथ-साथ खासकर महिला एवं नये वोटरों को मताधिकार के प्रति जागरुक करना है। कोई भी मतदाता भी छूटे ,ये हमारी लक्ष्य होना चाहिए। उनके द्वारा प्रत्येक दिन परियोजना एवं आँगनबाड़ी स्तर पर मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम कार्ययोजना के अनुसार करने, गृहभ्रमण के माध्यम से नये वोटरों को प्रथम वोट देश के नाम अभियान चलाने का निदेश दिया गया । बैठक में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका के साथ-साथ जिला समन्वयक पोषण अभियान एवं पीरामल के प्रतिनिधि आदि भी उपस्थित थे।