जिले में पड़ रहे भीषण ठंड के कारण लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गुरुवार से घने कोहरे के साथ बूंदाबंदी के बाद भीषण ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी जे. प्रियदर्शनी ने आंगनबाड़ी व पहली कक्षा से लेकर 8 वीं कक्षा तक शैक्षणिक गतिविधियों पर 20 जनवरी तक रोक लगा दी है। इस संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि संपूर्ण जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर का प्रकोप जारी है। जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उसके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिसको देखते हुए सभी निजी एवं सरकारी विद्यालय के वर्ग आठ तक शैक्षणिक गतिविधियों को 20 जनवरी तक प्रतिबंधित किया जाता है। इसके साथ ही वर्ग 9 से ऊपर के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे के बीच प्रर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी।