जमीनी विवाद को लेकर लगाया गया जनता दरबार दो मामले का हुआ निष्पादन. चेवाड़ा (शेखपुरा) शनिवार को चेवाड़ा थाना व करंडे थाना में लगाया गया जनता दरबार दो मामले का हुआ निष्पादन. इस बात की जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी हलेंद्र कुमार ने बताया कि चेवाड़ा थाना में अंचलाधिकारी तथा करंडे थाना में राजस्व कर्मचारी के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया जिसमें करंडे थाना परिसर में पूर्व के दो मामले थे जिसमें एक मामले का निष्पादन हुआ तथा चेवाड़ा थाना परिसर में अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा के मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया जिसमें पूर्व के एक मामले थे जिसमें एक नए मामले आए वहीं नए मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया तथा पूर्व के एक मामले में दूसरे पक्ष के नहीं रहने के कारण निष्पादन नहीं हो सका. तथा अंचल अधिकारी ने बताया कि करंडे थाने में पूर्व के एक मामले तथा चावडे थाने में पूर्व के एक मामले रह गए जो कि अगले सप्ताह तक नोटिस भेज कर का निष्पादन किया जाएगा