विष्णुधाम महोत्सव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, डीएम ने दिए कई निर्देश शेखपुरा ; 27 दिसम्बर को जिला प्रशासन शेखपुरा द्वारा विष्णुधाम महोत्सव बरबीघा प्रखंड के सामस ग्राम स्थित विष्णुधाम में मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जुटी हुई है।इस अवसर पर विष्णुधाम की पौराणिक महत्व की जानकारी उपलब्ध कराते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम 04 बजे से पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ होगी। जिसकी मुक्कमल तैयारी जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। इसको लेकर सभी पदाधिकारियों को जिम्मावारी देते हुए निदेश दिया गया है कि अपने-अपने आवंटिक कार्य को ससमय पूर्ण कर लेंगे। कार्यक्रम स्थल पर तीन स्टॉल यथा- नगर परिषद बरबीघा, जिला सूचना एवं जन-संपर्क शेखपुरा एवं स्वास्थ्य विभाग शेखपुरा द्वारा लगाये जायेंगे। उक्त कार्यक्रम के लिए माननीय प्रभारी मंत्री, जिला शेखपुरा, माननीय सांसद, माननीय विधायक, माननीय विधान पार्षद एवं माननीय अध्यक्षा जिला परिषद को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। उक्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन संध्या के साथ-साथ स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा स्वागत गान, झांकी, नृत्य एवं नाटक आदि कई मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे। जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने कार्यक्रम स्थल एवं उनके आसपास की साफ-सफाई, रंगरोगन करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बरबीघा को निदेश दिया है। जवकि विभिन्न कार्यक्रमों के लिए टेंट, पंडाल, स्टॉल, लाईटिंग आदि आवश्यक व्यवस्था हेतु वरीय उपसमाहर्त्ता, जिला नजारत शाखा, शेखपुरा को निदेश दिया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपर समाहर्त्ता, शेखपुरा की अध्यक्षता में 06 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन करते हुए सभी आवश्यक तैयारियों से अवगत कराने का निदेश दिया गया है।