चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र करंडे, कपासी, महेशपुर, छठियारा,घारी, इत्यादि गांव में नहाय-खाय से शुरू हुआ चार दिवसीय आस्था का पर्व छठ का सोमवार समापन हुआ। छठ व्रती महिलाओं ने आज व्रत खोला है। शनिवार को खरने के साथ शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हुआ। व्रती महिलायें सोमवार को उदीयमान भास्कर देव को अर्ध्य देने के बाद व्रत का पारण किया गया।