नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न छठ घाट का किया गया.नगर पंचायत अध्यक्ष लट्टू यादव के द्वारा निरीक्षण.गौरतलब है कि शुक्रवार चेवाड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के चेवाड़ा ,बसंत, चिंतामन चक, बहुआरा छठ घाटों का सौंदर्य को लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष लट्टू यादव के द्वारा निरीक्षण किया गया तथा कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को निर्देश दिया गया कि नाली गली छठ घाटों पर कचरा ना रहे एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया तथा उन्होंने नगर पंचायत के सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया कि जिन घाटों पर पानी अधिक है, वहां पर बांस की बैरिकेडिग करने व सभी घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इस दौरान सभी घाट क्षेत्र में छठ पूजा कमेटियों से भी रूबरू हुए.