मां लक्ष्मी, मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन वुधवार कि रात्रि को परंपरागत तरीके से चेवाड़ा नगर पंचायत के दुर्गा पोखर में चेवाड़ा नगर पंचायत में स्थापित किया गया एवं धूमधाम से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया . वहीं मां लक्ष्मी की प्रतिमा धनतेरस के दिन पंडालों में स्थापित की गई थी.इन पंडालों में कई दिन तक मां के दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा तथा विसर्जन जुलूस निकलने लगा.श्रद्धालु नाचते गाते जयकारे लगाते चल रहे थे. देवी गीतों पर थिरकते युवा अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे. वही मां काली तथा लक्ष्मी की प्रतिमा विधि विधान नाम आंखों से विसर्जन की गई इस दौरान रामचरित्र केवट सुरेश केवट थाना एस आई उर्मिला कुमारी एवं सैकड़ों ग्रामीण लोग विसर्जन के दौरान मौजूद थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।