बैकठपुर गांव में पायनियर बीज कंपनी ने किसानों के साथ दीपोत्सव कर फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम का किया शुभारंभ। शेखपुरा।। जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र के बैकठपुर गांव में शुक्रवार को पायोनियर बीज कंपनी ने दीप महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कंपनी के द्वारा एक हजार दीया जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन पायनियर बीज कंपनी के 27पी38 किस्म प्रजाति धान फसल के शानदार उपज पर किया गया। जहां उपस्थित सैंकड़ों किसानों के बीच कंपनी के टीएसएम मनीष पाठक, क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार ने एक हजार दीया जलाकर फसल प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह फसल प्रदर्शनी बैकठपुर गांव के किसान अवधेश प्रसाद की खेत में लगाई गई। जहां खेतों पर किसानों ने कैंडल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किसानों को जागरूक करते हुए टीएसएम मनीष पाठक ने बताया कि अन्य हाइब्रिड धान के मुताबिक 27पी38 अधिक उपज देने वाली धान है। टीएसएम मनीष पाठक ने किसानों को अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ हीं किसानों की समस्याओं के बारे में भी कई प्रकार की जानकारी एवं निदान के उपाय बताये। इसके साथ ही तेलहन दलहन की खेती कर किसान कैसे अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसके बारे में किसानों की प्रशिक्षित किया गया। साथ हीं मनीष पाठक ने किसानों को बताया कि 27पी 38 पायनियर धान दो नंबर जमीन के लिए भी बेहतर पैदावार देने वाला धान है। इसकी लंबी गुच्छेदार और वजनदार बालियां होती है । इससे किसानों को प्रति एकड़ 4 से 5 क्विंटल अधिक पैदावार होती है।