गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया. इस बात की जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएम विश्वनाथ प्रसाद वर्मा ने बताया कि इस दौरान कुल118 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई तथा उन्हें दवा भी दिया गया . सामुदायिक उत्प्रेरक ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना के तहत शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच की गई ताकि सही तरीके से महिलाओं का प्रसव कराया जा सके और शिशु मृत्यु दर को रोका जा सके. सामुदायिक उत्प्रेरक ने बताया कि स्वास्थ्य जांच का मुख्य उद्देश्य जच्चा बच्चा दोनों सही हो तथा गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.जांच शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एस एन झा, सीएचओ विक्रम सिंह,विक्रम सिंह बैरवा,स्वस्थ कर्मी नीरज गुप्ता के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.