शेखोपूरसराय । प्रखंड के पाँची अंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 पर राष्ट्रीय संकल्प पोषण माह के लिए जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सेविका बीभा कुमारी ने बताया की अंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह को लेकर महिलाओं के द्वारा जागरुकता रैली निकाल कर ग्रामीण महिलाओं के जागरुकता फैलाया गया। साथ ही केंद्र पर उपस्थित तमाम महिलाओं को राष्ट्रीय पोषण माह की जानकारी देते हुए उन्हें शपथ भी दिला गया। जबकि केंद्र पर बेहतरीन प्रदर्शन को प्रदर्शित कर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई गई उन्होंने बताया की पोषण माह इसका लक्ष्य एक एकीकृत पोषण सहायता कार्यक्रम तैयार करना है जो पोषण सेवाओं हेतु सामग्री, उनका वितरण, आउटरीच और समग्र परिणामों में वृद्धि करेगा। इसका प्राथमिक उद्देश्य उन प्रथाओं को बढ़ावा देना है जो बीमारियों और कुपोषण की समस्या का समाधान कर व्यक्तियों के स्वास्थ्य, कल्याण तथा प्रतिरक्षा में सुधार करती हैं। केंद्र बिंदु मानव जीवन के महत्वपूर्ण चरणों- गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है। इसका उद्देश्य "सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत " पर केंद्रित विषय-वस्तु के माध्यम से पूरे भारत में पोषण संबंधी समझ को बढ़ावा देना है। इस मौके पर केंद्र की सहायिका विभा कुमारी प्रमुख सोनी देवी वार्ड सदस्य शिवनाथ कुमार सहित कई अन्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दी।