रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया. प्रखंड क्षेत्र के छठियारा पंचायत के छठियारा गांव में सफाई कर्मियों को शपथ दिला गया कि में स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा. हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा.मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा.स्वच्छता को लेकर सफाई कर्मियों ने मंदिर में झाड़ू लगाकर लोगों मे जागरुकता फैलाया.इस सम्बंध मे जानकारी देते हुए स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा अगले चरण में सर्वे प्रक्रिया कर समायोजित की जाती हैं. स्वच्छता पखवाड़ा का मतलब यह है कि भारत सरकार के सभी मंत्रालय व उनके अधिकार में आने वाले राज्य व जिले में साफ-सफाई के लिए उचित कार्य किया जाए.स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व कराने के लिए कई सारे अभियान चलाए जाते हैं जगह-जगह स्वच्छता से जुड़े पोस्टर और बैनर लगाए जाते हैं.ताकी लोगों में जागरूकता आय और वह अपने आसपास के जगहों की पूर्ण सफाई करें ताकी गाँव व शहर सफा दिखे. सफाई के कई फायदे हैं.जो समाज मे रह रहे लोग अच्छी तरह से जानते भी है.नगर के सफाई कर्मी भी प्रखंड को साफ सुथरा रखने में तकनी भी संशय नहीं कर रहे. इस दौरान छठियारा पंचायत सिझोड़ी गांव मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, चकंदरा पंचायत में बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार विंद, अंदौली गांव में स्वच्छता कर्मी के द्वारा साफ सफाई किया गया.