बैठक में कानू समाज की राजनीतिक दशा और दिशा विषय पर हुई चर्चा। बैठक में कानू जाति को एससी में शामिल करने की उठी मांग । शेखपुरा ।। नगर परिषद क्षेत्र के अरघौती धाम में जिला कानू विकास संघ की बैठक हुई। कानू समाज की राजनीतिक दशा और दिशा विषय पर आयोजित बैठक में जिलेभर के कानू समाज के नेता शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ नेता सुनील साव ने की जबकि मंच संचालन जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि जिले में कानू समाज की अच्छी आबादी होने के बावजूद कुछ लोगों ने जानबूझकर कानू की आबादी को कमकर बताया जाता है। ताकि कानू समाज को राजनीति हिस्सेदारी नहीं मिले। अब कानू समाज राजनीतिक रूप से जागरूक हो चुका है। उन्होंने संघ के तरफ से वर्तमान सरकार से कानू जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने तथा राजनीति में भागीदारी बनाने को लेकर जोरदार मांग किया। उन्होंने कहा कि कई बार संघ के माध्यम से मुख्यमंत्री को कानू समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए मांगपत्र सौंपा गया है। उसके बावजूद भी अभी तक इस दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी संदर्भ में सरकार को अगाह करते हुए संघ की आगामी बैठक 29 अक्टूबर को करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने ने कहा कि हमारे कानू समाज मूल रूप से वैश्य नहीं हैं। बल्कि बहुसंख्यक कानू समाज मजदूर वर्ग से आते हैं। महिलायें कंसार जलाकर अपना जीवन यापन करती हैं। सुनील साव ने कहा कि कानू समाज अपने अधिकारों के लिए क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए तैयार है। इस बैठक में ब्रह्मदेव प्रसाद, हीरा साव, रामानंद प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर रीझन प्रसाद गुप्ता, राजो साव, सुनील साव, गौतम कुमार साव, लक्ष्मी साव, दामोदर साव रविंद्र साव, पवन कुमार समेत कई लोगों ने भाग लिया।