सांगठनिक मजबूती को लेकर रालोजद कार्यकर्ताओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. शेखपुरा शहर के पटेल चौक के समीप सभागार में आयोजित बैठक के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी मौजूदगी दिखाई .मौके पर हर बूथ पर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ने की दिशा में लगातार अभियान चलाए जाने पर विशेष बल दिया गया. कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व युवा नेता राहुल कुमार ने कहा कि बिहार की सत्ता पर बैठी नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है. बिहार में बड़े-बड़े पुल का निर्माण तो किया जा रहा है परंतु वह निर्माण होते ही धराशाई हो रही है .उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महागठबंधन में जाने का फैसला दबाव में लिया गया था और आज किसी भी योजना के क्रियान्वयन को लेकर उन्हें लालू रावड़ी एवं तेजस्वी के सहमति का इंतजार करना पड़ता है, जिसका नतीजा है कि वह अक्सर राबड़ी आवास एवं कभी दिल्ली आवास का चक्कर लगाते दिखते हैं. उन्होंने कहा कि अपराध की गति बिहार में काफी तेज हो गई है और विकास कार्य पूरी तरह ठप्प हो चुके हैं .तेजस्वी को जहां मुख्यमंत्री बनने की जल्दबाजी है तो वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उपमुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतिश सरकार से पूरी तरह उब चुकी है और नया विकल्प तलाश रही है. उन्होंने कहा कि नए संस्करण में जदयू का विकल्प बिहार में रालोजाद बन चुकी है.मौके पर रालोजद के वरिष्ठ नेता फजल इमाम मलिक, सुभाष सिंह चंद्रवंशी ,प्रदेश महासचिव राजेश रंजन उर्फ गुरु जी, संकेत कुमार चंदन ,जिलाध्यक्ष पप्पू राज मंडल ,सुधीर महतो, विनोद महतो, प्रेम कुमार गुप्ता सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.