सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

नव पदस्थापित जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह का विधिक संघ वीरपुर के पुस्तकालय भवन में कैंप कोर्ट के बाद विधिक संघ वीरपुर की ओर से वरीय उपाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया। संघ के सचिव लक्ष्मी नारायण राण द्वारा अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय वीरपुर एवं विधिक संघ वीरपुर के अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराए गए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा स्वागत समारोह के बाद न्यायालय परिसर में 20 करोड़ की लागत से बन रहे 10 कोर्ट भवन एवं 70 लाख की लागत से बन रहे लायर्स हाल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसीजेएम रागनी कुमारी, एसडीजेएम हेमन्त कुमार, जेएम सचिन कुमार सहित संघ के वरीय अधिवक्ता किशन प्रसाद यादव, पूर्व सचिव श्यामानंद मिश्र, पूर्व कार्यकारणी अध्यक्ष राज नारायण देव, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं शिवनाथ साहू, संयुक्त सचिव एसपी मंडल, विपिन कुमार, मिथिलेश आचार्य, अधिवक्ता मृत्युंजय सिंह, भोला प्रसाद जायसवाल, अनिल कुमार झा, ललन सिंह, नागेश्वर यादव, चंद्रशेखर वर्मा, अशोक खेरवार, सत्यनारायण साह, प्रमोद कुमार, सुबोध कुमार शर्मा, अभिषेक आनन्द, विकास रंजन, राजीव रंजन, प्रकाश कुमार, रोमा सिंह, संध्या झा, सीता कुमारी आदि सभी अधिवक्ता मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सभी स्तरों पर तैयारी चल रही है। वहीं शांतिपूर्ण व स्वच्छ माहौल में मतदान हो इसके लिए संबंधितों की जिम्मेवारी सुनिश्चित की जा रही है। अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बीडीओ रीतेष कुमार सिंह एवं नव पदस्थापित थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार से चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक कई निर्देश दिए। जिसके बाद एसडीएम ने बीडीओ व थानाध्यक्ष के साथ कई मतदान केंद्रों पर जाकर भवन व देय सुविधाओं की पड़ताल की। इस क्रम में एसडीएम लालगंज पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परियाही गैडा धार से पश्चिम स्थित मतदान केंद्र संख्या 203 एवं 204 पर पहूंचे और और विद्यालय के एचएम संतोष कुमार एवं बीएलओ से आवश्यक जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने भवन, शौचालय, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। विद्यालय परिसर में नल-जल योजना के तहत लगे सभी नल सूखे पडे़ देखकर एचएम से इस बाबत जानकारी ली। वहीं पीएचडी को सुचित कर इसे दुरूस्त करवाने का बीडीओ को निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी को प्रशिक्षित कर चुनाव कार्य में लगाया गया है। बूथ का नजरी नक्शा व मतदान केंद्र की भौतिक स्थिति का प्रतिवेदन सेक्टर पदाधिकारियों ने दे दिया है। प्रतिवेदन के आलोक में सभी व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा रहा है। बताया कि अधिक से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिए प्रेरित व जागरूक करने के निर्देश दिये गए हैं। वहीं भयमुक्त व निष्पक्ष माहौल में मतदान हो इसके लिए पुलिस की जिम्मेवारी तय है। थानाध्यक्ष एवं ओपी प्रभारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत बूथों को सूचिबद्ध कर उसका सत्यापन करने को कहा गया है।

किशनपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर कोसी पूर्वी तटबंध स्थित थरिया चौक के समीप एक बोलेरो सहित भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि सूचना मिली थी कि एनएच के रास्ते अवैध शराब की खेप बोलेरो से कोसी पूर्वी बांध होते हुए किशनपुर की ओर आने वाला है। सूचना के आलोक में सत्यापन हेतु गठित टीम के साथ 04:30 बजे पुलिस को भेजा गया। थरिया के समीप कोसी पूर्वी बांध पर पहुंचकर आने-जाने वाले वाहनों की चेंकिग प्रारंभ की गई। सुबह 05:45 बजे एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी उत्तर दिशा से थरिया चौक के तरफ आते हुए दिखाई दी जो पुलिस वाहन को देखते ही भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा किया तो चालक एवं उसपर बैठा एक व्यक्ति गाडी को छोड़कर भाग गया। घना कोहरा एवं घनी बस्ती रहने के कारण भाग रहे व्यक्ति को पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस की कार्रवाई को देखकर राहगीर एवं आसपास के लोग जमा होने लगे। वाहन की तलाशी लेने पर 750 एमएल का 07 कार्टन, कुल-89 बोतल, 375 एमएल का 25 कार्टन तथा 180 एमएल का 15 कार्टन कुल मिलाकर 428.550 लीटर बरामद हुआ। मामले में वाहन मालिक सहित दो अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई की जा रहा है।

राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा विभाग बिहार सरकार पटना भी कार्तिकेय धनजी ने शुक्रवार को सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति की जानकारी ली तथा विद्यालय प्रांगण में बने साइंस पार्क को दिखा। अपने 1 घंटे के निरीक्षण में राज्य परियोजना निदेशक ने विद्यालय के तमाम व्यवस्थाओं को नजदीक से जाना तथा छात्र-छात्राओं से भी प्रश्नोत्तर किया। उन्होंने विद्यालय प्रधान सुधीर कुमार यादव से जानकारी लिया कि विद्यालय में कितने छात्र-छात्रा का नामांकन है और नियमित उपस्थिति क्या है तो प्रधान ने कहा कि वहां 500 से लेकर 600 तक छात्र-छात्रा प्रतिदिन कक्षा आ जाते हैं। परियोजना निदेशक ने विद्यालय प्रांगण में बंद है खेल मैदान के बारे में भी जानकारी लिया।

सीएस के निर्देशानुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न क्लीनिक व जांच घर की धाबा दल द्वारा जांच की गई। जहां जांच शुरू होते ही फर्जी क्लीनिक के संचालक क्लीनिक का बोर्ड हटाकर बंद कर फरार हो गए। जांच टीम में शामिल डा. अभिषेक कुमार सिन्हा, राजस्व अधिकारी रविकांत एवं पुलिस पदाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा विभिन्न नर्सिंग होम एवं जांच घर की जांच की गई। जहां कई अल्ट्रासाउंड, पैथोलाजी के अलावे अन्य क्लीनिक व जांच घर पर ताला लगा हुआ था। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बाजार स्थित कुल 16 नर्सिंग होम व जांच घर की जांच की गई। बताया कि बंद क्लीनिक व जांच के संचालक द्वारा बोर्ड तक हटा दिया गया था। जिसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जा रही है।

निर्मली(सुपौल) : नगर में अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम, क्लीनिक,जांच घर पैथोलैब सेंटर आदि पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंचा ।छापेमारी टीम में अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली के उपाधीक्षक डॉक्टर शैलेंद्र प्रसाद यादव सहित कई चिकित्सक व अन्य शामिल थे।लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि छापेमारी दल के पहुंचने से पहले ही नगर में संचालित सभी फर्जी अस्पताल और जांच घर बंद पाए गए ।लिहाजा स्थानीय लोगों में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के मिली भगत से फर्जी अस्पताल व जांच घर संचालक अपना अस्पताल और जांच घर बंद कर भाग गया है। हालांकि लोगों का सवाल लाजमी है चुकी कहीं ना कहीं सवाल यह जरूर उठता है कि आखिर जांच टीम के पहुंचने से पहले ही नगर के सभी फर्जी अस्पताल और जांच घर बंद कैसे हो गए,कहीं ना कहीं या जांच का विषय बनता है। इधर छापेमारी टीम में शामिल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश पर नगर में संचालित नर्सिंग होम,क्लिनिक अन्य का जांच करने हेतु छापेमारी किया गया लेकिन जांच टीम पहुंचने से पहले ही फर्जी तरीके से चल रहे नर्सिंग होम, क्लीनिक आदि के संचालक फरार हो गए। उन्होंने कहा कि मैं खुद इस बात को लेकर हैरान हूं कि छापेमारी अभियान अचानक शुरू किया फिर कैसे सभी फरार हो गया।उपाधीक्षक ने कहा कि नगर में कूल 36 नर्सिंग होम, क्लिनिक सहित जांच घर व अन्य संचालित है।जिसमे से मात्र 07 का निबंधन है,और बांकी से सभी अवैध है।वही कहा कि नगर में अवैध तरीके से संचालित सभी क्लीनिक,और जांच घरों को बंद करने हेतु नोटिस भेजा जा रहा है। नोटिस का अवहेलना करने वालों के खिलाफ अग्रतर की कारवाई की जाएगी।

निर्मली(सुपौल) : अनुमंडल मुख्यालय स्थित तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों का बुधवार को अधिकारियों ने जायजा लिया। इस दौरान एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, डीसीएलआर साहेब रसूल, सर्किल इंस्पेक्टर के के मांझी,बीईओ मधुसुधन प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने उच्च विद्यालय निर्मली, एचपीएस कॉलेज निर्मली व कन्या मध्य विद्यालय निर्मली परीक्षा केन्द्र का जायजा लिया और कई दिशा- निर्देश दिये। डीसीएलआर श्री रसूल ने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय स्थित तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। बताया कि उच्च विद्यालय निर्मली को मॉडल परीक्षा केन्द्र घोषित किया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो। इसके लिए उच्च विद्यालय निर्मली, एचपीएस कॉलेज निर्मली , कन्या मध्य विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर बेंच-डेस्क की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था का जायजा लिया गया है। कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है और इसके लिए सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी। साथ ही स्टेटिक दंडाधिकारी की भी तैनाती की जायेगी। बताया कि सभी केन्द्राधीक्षकों को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन हेतु निदेशित किया गया है। इसमें गडबड़ी करने वाले केन्द्राधीक्षक व वीक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मौके पर केंद्राधीक्षक संजय कुमार ,प्रमोद कुमार विश्वास, त्रिपुरारी शरण सहित वीक्षक उपस्थित थे।

सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केदो पर बुधवार को सुख राशन का वितरण किया गया। सुख राशन वितरण का डीपीओ आईसीडीएस सुपौल ने निरीक्षण किया। 5 वर्ष तक के बच्चे तथा गर्भवती और धात्री महिलाओं सहित किशोरियों में कुपोषण की समस्या खत्म करने हेतु सरकार के बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केदो पर प्रत्येक महसूस का राशन का वितरण किया जाता है। सुख राशन में लाभुकों को चावल दाल और सोयाबीन दिया जाता है। वह अनाज इसलिए दिया जाता है कि संबंधित लाभुकों को कुपोषण की समस्या नहीं बने।

कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार पदभार लेने के बाद पहली बार सुपौल के दौरे पर आए हुए पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उन्होंने सर्वप्रथम जिले के विभिन्न स्थानों के कांडों का जायजा लिया साथी सभी मामलों को जल्द निपटारे का आदेश भी दिया।