सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...
किशनपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर कोसी पूर्वी तटबंध स्थित थरिया चौक के समीप एक बोलेरो सहित भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि सूचना मिली थी कि एनएच के रास्ते अवैध शराब की खेप बोलेरो से कोसी पूर्वी बांध होते हुए किशनपुर की ओर आने वाला है। सूचना के आलोक में सत्यापन हेतु गठित टीम के साथ 04:30 बजे पुलिस को भेजा गया। थरिया के समीप कोसी पूर्वी बांध पर पहुंचकर आने-जाने वाले वाहनों की चेंकिग प्रारंभ की गई। सुबह 05:45 बजे एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी उत्तर दिशा से थरिया चौक के तरफ आते हुए दिखाई दी जो पुलिस वाहन को देखते ही भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा किया तो चालक एवं उसपर बैठा एक व्यक्ति गाडी को छोड़कर भाग गया। घना कोहरा एवं घनी बस्ती रहने के कारण भाग रहे व्यक्ति को पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस की कार्रवाई को देखकर राहगीर एवं आसपास के लोग जमा होने लगे। वाहन की तलाशी लेने पर 750 एमएल का 07 कार्टन, कुल-89 बोतल, 375 एमएल का 25 कार्टन तथा 180 एमएल का 15 कार्टन कुल मिलाकर 428.550 लीटर बरामद हुआ। मामले में वाहन मालिक सहित दो अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई की जा रहा है।
सीएस के निर्देशानुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न क्लीनिक व जांच घर की धाबा दल द्वारा जांच की गई। जहां जांच शुरू होते ही फर्जी क्लीनिक के संचालक क्लीनिक का बोर्ड हटाकर बंद कर फरार हो गए। जांच टीम में शामिल डा. अभिषेक कुमार सिन्हा, राजस्व अधिकारी रविकांत एवं पुलिस पदाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा विभिन्न नर्सिंग होम एवं जांच घर की जांच की गई। जहां कई अल्ट्रासाउंड, पैथोलाजी के अलावे अन्य क्लीनिक व जांच घर पर ताला लगा हुआ था। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बाजार स्थित कुल 16 नर्सिंग होम व जांच घर की जांच की गई। बताया कि बंद क्लीनिक व जांच के संचालक द्वारा बोर्ड तक हटा दिया गया था। जिसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जा रही है।
निर्मली(सुपौल) : नगर में अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम, क्लीनिक,जांच घर पैथोलैब सेंटर आदि पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंचा ।छापेमारी टीम में अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली के उपाधीक्षक डॉक्टर शैलेंद्र प्रसाद यादव सहित कई चिकित्सक व अन्य शामिल थे।लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि छापेमारी दल के पहुंचने से पहले ही नगर में संचालित सभी फर्जी अस्पताल और जांच घर बंद पाए गए ।लिहाजा स्थानीय लोगों में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के मिली भगत से फर्जी अस्पताल व जांच घर संचालक अपना अस्पताल और जांच घर बंद कर भाग गया है। हालांकि लोगों का सवाल लाजमी है चुकी कहीं ना कहीं सवाल यह जरूर उठता है कि आखिर जांच टीम के पहुंचने से पहले ही नगर के सभी फर्जी अस्पताल और जांच घर बंद कैसे हो गए,कहीं ना कहीं या जांच का विषय बनता है। इधर छापेमारी टीम में शामिल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश पर नगर में संचालित नर्सिंग होम,क्लिनिक अन्य का जांच करने हेतु छापेमारी किया गया लेकिन जांच टीम पहुंचने से पहले ही फर्जी तरीके से चल रहे नर्सिंग होम, क्लीनिक आदि के संचालक फरार हो गए। उन्होंने कहा कि मैं खुद इस बात को लेकर हैरान हूं कि छापेमारी अभियान अचानक शुरू किया फिर कैसे सभी फरार हो गया।उपाधीक्षक ने कहा कि नगर में कूल 36 नर्सिंग होम, क्लिनिक सहित जांच घर व अन्य संचालित है।जिसमे से मात्र 07 का निबंधन है,और बांकी से सभी अवैध है।वही कहा कि नगर में अवैध तरीके से संचालित सभी क्लीनिक,और जांच घरों को बंद करने हेतु नोटिस भेजा जा रहा है। नोटिस का अवहेलना करने वालों के खिलाफ अग्रतर की कारवाई की जाएगी।
सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केदो पर बुधवार को सुख राशन का वितरण किया गया। सुख राशन वितरण का डीपीओ आईसीडीएस सुपौल ने निरीक्षण किया। 5 वर्ष तक के बच्चे तथा गर्भवती और धात्री महिलाओं सहित किशोरियों में कुपोषण की समस्या खत्म करने हेतु सरकार के बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केदो पर प्रत्येक महसूस का राशन का वितरण किया जाता है। सुख राशन में लाभुकों को चावल दाल और सोयाबीन दिया जाता है। वह अनाज इसलिए दिया जाता है कि संबंधित लाभुकों को कुपोषण की समस्या नहीं बने।
कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार पदभार लेने के बाद पहली बार सुपौल के दौरे पर आए हुए पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उन्होंने सर्वप्रथम जिले के विभिन्न स्थानों के कांडों का जायजा लिया साथी सभी मामलों को जल्द निपटारे का आदेश भी दिया।
जिला पदाधिकारी सुपौल ने शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही के प्रांगण में बना रहे साइंस पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय प्रधान सुधीर कुमार यादव से कहा कि एक सप्ताह के अंदर साइंस पार्क का निर्माण कार्य पूरा कर ले ताकि छात्र-छात्राओं को उसका लाभ मिलने लगे। उन्होंने कहा कि साइंस पार्क छात्र-छात्राओं को नई दुनिया से जोड़ने में सहायक होगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आज के समय में जहां विज्ञान काफी आगे बढ़ गया है वैसे समय में साइंस पार्क छात्र-छात्राओं के पढ़ाई में गति लेगा और वह प्रतिदिन नए-नए चीजों से अवगत होंगे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि उच्च माध्यमिक विद्यालय में बना रहे साइंस पार्क काफी उद्देश्य परक होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 45 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साइंस पार्क का निर्माण शुरू कराया गया है।
छातापुर प्रखंड के अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार और कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा कौशल कुमार ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई, भौतिक संरचना, आनंददायी वर्ग कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, शौचालय, पेयजल स्त्रोत, बागवानी आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। ठंड के कारण विभागीय निर्देश के आलोक में कक्षा का संचालन बंद था। सीओ ने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाके में इतना सुन्दर, सुव्यवस्थित और सुसज्जित विद्यालय को देखकर मन प्रसन्न हो गया। उन्होंने कहा कि यदि इच्छा-शक्ति कुछ करने का हो तो सफलता कदम चूमती है। इस तरह का विद्यालय यह दिखाता है कि शिक्षक और समाज कितना जागरूक है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार और शिक्षक नरेश कुमार निराला से विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं, मिशन दक्ष में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं, भौतिक संरचना आदि के साथ-साथ विद्यालय के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। वहीं मनरेगा पीओ कौशल कुमार ने कहा कि इस विद्यालय को अभी तक बेंच डेस्क उपलब्ध नहीं कराया गया है जो खेद का विषय है। पीओ ने कहा कि इस प्राथमिक विद्यालय में तीन दर्जन से अधिक नल, आधे दर्जन से अधिक शौचालय, तकरीबन दो दर्जन से अधिक यूरिनल, बेसिन आदि व्यवस्था देख आश्चर्यचकित हूं। यह प्राइमरी विद्यालय सच में आदर्श मिसाल कायम किए है। साथ में बीआरपी पीएम पोषण योजना विनोद कुमार राम भी मौजूद थे। प्रधानाध्यापक अमित कुमार और शिक्षक नरेश कुमार निराला के साथ-साथ पूरे विद्यालय परिवार ने उपस्थित पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मौके पर शिक्षक निरंजन कुमार, फूल कुमारी, नीतू कुमारी, मोनिका कुमारी,अमजद अहमद,अरबाज आलम, अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे।
बड़ी खबर नदी किनारे से अवैध बालू खनन कर रहे माफियों पर खनन विभाग का कारवाई ,जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।जी हां बता दे कि बिहार के सुपौल स्थित तिलयुगा नदी निर्मली में बीते कुछ दिनों से बालू माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा था।जिसकी सूचना खनन विभाग को मिला।सूचना पाकर जिला से खनन विभाग की टीम निर्मली पुलिस के साथ नदी तट पर पहुंचे।जहां टीम ने अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर को भी जब्त किया है।साथ ही अग्रतर की कारवाई में जुट चुका है।
गांधी जयंति के ठीक एक दिन बाद घटे एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में सरकारी जांच एजेंसी ईड़ी ने देश के एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ‘न्यूजक्लिक’ पर कार्रवाई करते हुए संस्थान से जुड़े कई लोगों के घरों में छापेमारी की, इस छापेमारी के बाद न्यूजक्लिक के प्रमोटर और उनके सीए को गिरफ्तार कर लिया गया, इसके अलावा संस्थान के कई लोगों को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया। दो गिरफ्तारियों और तमाम लोगों से पूछताछ के अलावा करीब पचास लोगों के लैपटॉप और फोन जब्त कर लिये। ऐसा मान भी लिया जाए कि न्यूजक्लिक ने ऐसा किया है तो फिर सरकार को भी तो चीन के साथ अपने संबंधों को खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि चीन सीमा से लेकर भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता ही रहता है, रही बात केवल फंड प्राप्त करने की तो सरकार ने कोविड के दौरान बनाए गये पीएम केयर फंड में चीन की तमाम कंपनियों से फंड प्राप्त किया। पीएम केयर में फंड देने के बाद वे सभी कंपनिया भारत में व्यापार कर रही हैं। और उनमें से ज्यादातर कंपनिया लगातार अपने व्यापार में बढ़ोत्तरी कर रही है? ऐसे में क्या सरकार को भी चीन समर्थक माना जाएगा? अगर हां तो फिर सरकार को भी इस्तीफा दे देना चाहिए, और जांच एजेंसियों को पीएम केयरफंड के नाम पर पैसा पाने वाले लोगों की भी जांच करनी चाहिए? इस मुद्दे के पक्ष या विपक्ष में अपनी राय जरूर रिकॉर्ड करें .