Transcript Unavailable.

ऑनलाइन काम करवाने में किसानों को हो रही बहुत परेशानी

बहुत सारे लोगों को शौचालय का राशि नहीं मिला है उन्हें मिलना चाहिए

मजुरवा खास रैयती जमीन सर्वदलीय रेलवे संघर्ष समिति का धरना चौथे दिन निरंतर जारी रहा। धरना की अध्यक्षता कामरेड जयनारायण यादव ने की, जबकि संचालन कामरेड जन्मजय राई के द्वारा किया गया। धरना को दर्जनों किसान एवं सभी राजनीतिक दल के नेताओं ने संबोधित करते हुए त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय परिसर पशु हास्पिटल में लोगों ने अपनी मांग रखी। बिहार राज्यपाल के द्वारा 11/11/2014 को गैर मजुरवा खास (मालिक) दिये गये आदेश का अनुपालन क्यों नहीं, पीड़ित परिवारों का जमीन के मुआवजा के साथ क्षतिपूर्ति अविलंब करें, गैर मजुरवा खास मालिक अराजीदार या भूधारी रैयती जमीन पर लगे सभी प्रतिबंध वापस लो, विस्थापित करने से पहले स्थापित करने की गारंटी करो, गैरमजुरवा खास रैयती जमीन में रेलवे द्वारा अनाधिकृत भूमिहीन अधिग्रहण जमीन मकान का मुआवजा दो, गैर मजुरवा खास रैयती जमीन की जमाबंदी रद्द करने की साजिश बंद करो, गैर मजुरवा खास रैयती जमीन की जमाबंदी रद्द करने की साजिश बंद करो आदि उनकी प्रमुख मांगें हैं। धरना के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने सभा को संबोधित किया एवं गैर मजुरवा खास रैयती जमीन बचाओ सर्वदलीय संघर्ष समिति को पूर्णरूपेण समर्थन देने का वादा किया। धरना को राज़द नेता कपलेश्वर यादव, राजद नेता सज्जन कुमार संत, राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, माले नेता अच्छे लाल मेहता, कामरेड राजेश कुमार यादव, बसंत यादव ने भी संबोधित किया। मौके पर जाप नेता रामानंद यादव, माले से महिला नेत्री चंदा देवी, बौधि यादव, हेलारियन सिंह, श्रवण यादव, अखिलेश यादव, मु. मुस्लिम, भगवानदत्त यादव, परमानन्द यादव, रामदेव यादव, नीतीश कुमार यादव, नवल किशोर मेहता आदि मौजूद थे।

सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के 134 से अधिक सरकारी विद्यालयों में तैनात सफाई कर्मी को पिछले पांच माह से मानदेय नहीं मिलने से ऐसे सफाई कर्मियों में अब आक्रोश बढ़ने लगा है। सफाई कर्मियों की तैनाती विद्यालयों में साफ सफाई रखने के लिए की गई है और इसका जिम्मा एनजीओ को दिया गया है। एनजीओ द्वारा तैनात सफाई कर्मी पिछले 5 माह से विद्यालयों में साफ सफाई का काम करते हैं और अभी तक उन्हें एक भी पैसे भुगतान नहीं किए गए हैं जिससे उन सबों को परेशानी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार के दिन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मेहता टोला पिपरा खुर्द वार्ड नंबर 6 के प्रांगण में मौजूद सफाई कर्मी महेश मंडल ने बताया कि वह सब पिछले सितंबर माह से विद्यालयों के लिए काम करते हैं लेकिन पैसे नहीं दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के हालात सभी सफाई कर्मियों के साथ है जिससे सफाई कर्मी पैसे पैसे के लिए भटक रहे हैं।

सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के झिल्ला गांव स्थित आंगनबाड़ी के बच्चे पिछले 15 वर्ष से फूस की झोपड़ी में पढ़ने को विवश हैं। सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी के 145 केंद्र संचालित है जिसमें से कम ही के पास अपना भवन है। जिन आंगनबाड़ी केदो को अपना भवन नहीं है उसमें से अधिकांश का संचालन कहीं सेविका के आंगन में तो कहीं सहायिका के आंगन में हो रहा है। झोपड़ी में चलते आंगनबाड़ी को लेकर अब गांव के लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है।

सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के झिल्ला डुमरी पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव के वार्ड नंबर 7 तथा वार्ड नंबर 6 के महादलित वर्ग के लोगों को बीते 1 वर्ष से नल का शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है जबकि वहां के संवेदक को सरकार द्वारा लगातार रूप से राशि दी जा रही है। 7 फरवरी बुधवार के दिन महादलित परिवार के कई लोगों ने नल जल योजना के खाना पूरी को लेकर आक्रोश जताते कहा कि योजना धरातल पर नहीं है कागज पर है। लोगों का कहना था कि जब नल से जल ही नहीं मिलता है तो भला इस तरह के योजना को सरकार क्यों चला रखी है। महादलित वर्ग की कई महिलाओं ने कहा कि उन सबों को डेढ़ वर्ष से पानी नहीं मिलता और कोई देखने तक को तैयार नहीं है। महिलाओं ने जिला पदाधिकारी सुपौल से इस तरह के धांधली की स्थल पर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।

अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत भीमनगर पंचायत के लालपुर वार्ड 13 की सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने 27 मई 2018 को ग्रामीण कार्य प्रमंडल वीरपुर के द्वारा 77 लाख 78 हजार राशि की लागत से एनएच 106 से बैद्यनाथपुर-रघुनाथपुर तक 4.5 किलोमीटर ग्रामीण सड़क की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया था। शिलान्यास के बाद विभागीय संवेदक ने आनन-फानन में कार्य स्थल पर बोर्ड लगा दिया। 2021 में संवेदक के द्वारा कार्य प्रारंभ कराया गया लेकिन आधा अधूरा छोड़ दिया गया। जिसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क की हालात जर्जर हो चुकी है। इस पर आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बरसात के दिनों में जगह-जगह पर गड्ढे रहने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है जिससे स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को चलने में परेशानी होती हैं। वर्षों से सड़क जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है। लालपुर निवासी पिंटू सिंह ने बताया कि लगभग 5 साल बीत जाने के बाद भी सड़क का कार्य पूरा नहीं किया जा चुका है। इससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान ही क्षेत्रीय विधायक ने भी आश्वासन दिया कि पुराने टेंडर को रद कर दिया गया है। ज्यादा बजट से नया टेंडर जारी किया गया है। चुनाव के बाद काम शुरू हो जाएगा। चुनाव बीत जाने के बाद भी आज तक सड़क की स्थिति जस की तस ही बनी हुई है। महेंद्र मेहता एवं राजेश शर्मा ने बताया कि हमलोग सरकार को टैक्स देते हैं बदले में धोखा मिलता है। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता कुलानंद यादव ने बताया कि विभागीय अधिकारी से जांच करवाकर प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार संवेदक से संपर्क कर जल्द ही शेष काम किया जाएगा।

वर्षों से सड़क जर्जर नहीं दे रहा है कोई ध्यान, नमस्कार आप सुन रहे हैं सुपौल मोबाइलवाणी और मैं हूं आपके साथ रोशन ।जी हां आपको बता दे की निर्मली प्रखंड क्षेत्र के महुआ और मझारी को जोड़ने वाली सड़क मार्ग वर्षों से जर्जर अवस्था में है,लिहाजा लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।आपको यह भी बता दे की उक्त सड़क मार्ग से ही निर्मली प्रखंड मुख्यालय तक लोग आते हैं चुकी महुआ रसुआर होते हुए निर्मली आने वाली सड़क में तिलयूगा नदी के समीप पुल क्षतिग्रस्त है ।लिहाजाही पुल पर आवाजाही में प्रशासन ने रोक लगा रखा है, इसलिए मात्र एक रास्ता निर्मली आने के लिए महुआ मझारी है जो वर्षों से जर्जर अवस्था में है।

नगर पंचायत निर्मली का हाल नारकीय,नमस्कार आप सुन रहे है सुपौल मोबाइल वाणी और मैं हूं रौशन,आपको बता दे की नगर पंचायत का हाल बीते दो दिनों से नरकीय बना है।नगर के विभिन्न कचड़ा डंपिंग प्वाइंट पर कचड़े का अंबार लगा हुआ है।जिससे शरांध की बदबू आने लगा है लिहाजा नगर में चलने वाले लोगो को परेशानी हो रही है।मालूम हो कि इससे एक सप्ताह पूर्व भी नगर में साफ सफाई व्यवस्था चरमरा गया था।