जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

Transcript Unavailable.

जिले में विभिन्न जगहों पर आज यानि बुधवार को सरस्वती पूजा धूमधाम से उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। खासकर, शिक्षण संस्थानों में छात्रों के बीच इसको  लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। पूजा-पंडालों को भव्य रूप से सजाया गया है। इनमें प्रतिमाओं को वैदिक मंत्रोच्चार के बाद स्थापित किया गया। मध्य विद्यालय राघोपुर, यदुनाथ मध्य विद्यालय सिमराही, ललित बालिका विद्यापीठ गणपतगंज सहित कई अन्य शिक्षण संस्थानों में विद्यादाहिनी माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा की जा रही है। छात्र अंशु कुमार, रिया कुमारी, आदित्य कुमार, कृष्ण कुमार, बलराम कुमार, कार्तिक कुमार, महेश कुमार, आलोक कुमार आदि ने बताया कि वह हर साल प्रतिमा स्थापित कर सरस्वती पूजा मनाते हैं। इसको लेकर 15 दिन पहले से तैयारियां शुरू कर देते हैं।  इधर, जिले के पिपरा, निर्मली, प्रतापगंज, त्रिवेणीगंज, सरायगढ़, कुनौली, किशनपुर, सदर बाजार, छातापुर, बलुआ बाजार, करजाइन बाजार, वीरपुर, भीमनगर आदि जगहों पर धूमधाम से उत्साहपूर्वक सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है।

आज धूमधाम से हो रहा है पूजन और कल होगा विसर्जन

सरस्वती पूजा को लेकर भपटियाही थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। नए थाना अध्यक्ष किशोर कुमार के अध्यक्षता में हुई बैठक में अंचलाधिकारी राकेश रंजन सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में फैसला लिया गया कि सरस्वती पूजा के दौरान सभी लोग शांति बरतेंगे और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना मिलते ही उसकी जानकारी थाना को दिया जाएगा। फैसला लिया गया कि सरस्वती पूजा के दौरान कहीं भी डीजे का प्रयोग नहीं होगा और मूर्ति विसर्जन में भी लोग सतर्कता बरतेंगे ताकि छात्र-छात्राओं के बीच कहीं पर कोई आपसी मतभेद नहीं उभरे।।

छातापुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अपर थानाध्यक्ष विधि-व्यवस्था आजाद लाल मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिला मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठकों के कारण अनुमंडल प्रशासन व प्रखंड प्रशासन के अधिकारी शामिल नहीं हो पाए। वहीं थानाध्यक्ष भी अपराध संगोष्ठी में सामिल होने हेतु सुपौल में थे। अपर थानाध्यक्ष सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर जिला प्रशासन से मिले दिशा-निर्देशों से लोगों को अवगत कराया। जबकि इस संदर्भ में थाना क्षेत्र के गणमान्य व जनप्रतिनिधि से मंतव्य लिया गया। कहा कि पूजा आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में आपसबों का सहयोग अपेक्षित है। पूजा आयोजन व ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए पूजा कमेटी को आयोजन से पूर्व आवेदन देकर विधिवत प्रक्रिया पूरा करने का अनुरोध किया। आवेदन में प्रतिमा विसर्जन हेतु स्थान व रूटचार्ट का उल्लेख करना अनिवार्य है। कहा कि पूजनोत्सव में डीजे बजाने तथा अश्लील गीतों पर सख्त प्रतिबंध है। दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधित पूजा कमेटी के विरुद्ध विधि सम्मत कानुनी कार्रवाई हो सकती है। बैठक में शामिल लोगों ने पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने का अनुरोध किया। वहीं विधि-व्यवस्था संधारण में अपेक्षित सहयोग देने के प्रति आश्वस्त किया गया। बैठक में पुअनि चंद्रशेखर सिंह के अलावे शालीग्राम पांडेय, फेकनारायण मंडल, सुकदेव प्रसाद भगत, मु हसन अंसारी, रघुनंदन पासवान, शिवकुमार भगत, सुशील कुमार मंडल, शंभू सिंह, किशोर कुमार मुन्ना, रामटहल भगत, गुंजन भगत, संतोष साह, उपेंद्र शर्मा, मो नुरुद्दीन, चंदन राम, सुमन साह, परमेश्वर मंडल, मो जफीर, शशि कुमार सिंह, महेंद्र मंगरदैता, पुष्पराज मोंटी, नवीन भगत, परमानंद मंडल, परमेश्वर पासवान, रमेश सरदार, मु खुर्शीद आलम, मुन्ना पांडेय, सगमलाल मुखिया, प्रवेज हयात, सुबोध सरदार, प्रमोद मेहता, संजय यादव, मु हीरा, सुरेश कुसियैत, भरत शर्मा, दफेदार रमेश रंजन, राजदेव पासवान, जयप्रकाश कुमार, प्रमोद पासवान, ताराचंद राम आदि थे।

बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बुजुर्ग संसाधन केंद्र संस्कृत निर्मली के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल ने राष्ट्र ध्वज फहराया सलामी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे बच्चे को कापी व कलम देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही अध्यक्ष सहित स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के पदाधिकारी ज्योतिष कुमार व शिवचरण तोमर ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर हेल्पेज इंडिया व अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में बुजुर्ग उपस्थित थे।

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्मली शहर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में निर्धारित समय सारणी के अनुसार झंडोतोलन कार्यक्रम हुआ।जहां प्रशासनिक अधिकारी के साथ साथ गण्यमान लोग भी मौजूद रहे।इस दौरान सभी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दिया।साथ ही राष्ट्र गान गाए।आपको बता दे कि अनुमंडल कार्यालय निर्मली परिसर में एसडीएम संजय कुमार, एसडीपीओ आवास में एसडीपीओ राजू रंजन कुमार,प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख वाशिद अहमद,निर्मली थाना परिसर में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दिया।वही आपको बता दे की निर्मली थाना परिसर में झंडोतोलन कार्यक्रम के मद्देनजर सजावट और रंगोली आकर्षक का केंद्र बना रहा।

मकर संक्रांति को लेकर जगह-जगह भोज का आयोजन ,बता दे कि मकर सक्रांति के अवसर पर निर्मली में जगह-जगह भोज का आयोजन किया गया।कही खिचड़ी,चोखा,दही तो कही दही चुरा मिठाई का भोज हुआ।जहां लोगो ने उत्साह पूर्वक आयोजित भोज का आनंद लिया और एक दूसरे को मकरसंक्रति