भीषण गर्मी और लू के कारण स्वास्थ्य, पर्यावरण, कृषि और अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ रहे हैं, इन सभी खतरों से निपटने के लिए हमें तैयारियां करनी होंगी।

गर्मी से बचने के लिए सभी जरुरी कदम उठाने होंगे | बिजली का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल ना करें, पानी का सही इस्तेमाल करें और जब तक ज़रूरी ना हो, घर से बाहर धुप में ना निकले |

दोस्तों,सूरज से मिलने वाली ऊर्जा को सौर ऊर्जा कहते हैं। इंदौर जिले के महू से लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग शुक्ला ऊर्जा के बारे में जरुरी जानकारी दे रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी जानकारी..

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत देश के लगभग 1 करोड़ लोगों को इससे फायदा पहुंचेगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी जानकारी

मरौना प्रखंड क्षेत्र के छरापट्टी गांव के समीप 11 हजार हाई टेंशन बिजली तार गिर गया है।लिहाजा क्षेत्र के इलाकों में तत्काल बिजली सेवा ठप है।इधर मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के छरापट्टी स्थित 11 हजार वोल्ट वाली हाई टेंशन तार गिर गया है।इसलिए विद्युत सेवा ठप है।हालांकि लाइन मेन को भेजा गया है जल्द विद्युत सेवा बहाल हो जायेगा।

सांसद के फंड से लगे हाईमास्ट लाइट खराब,जी हा आपको बता दे कि निर्मली के मुख्य शहर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप लगे हाईमास्ट लाइट महीनो से खराब अवस्था में है।लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।लोगो ने बताया कि बीते एक महीनों से लाइट खराब है नतीजन शाम होते ही मंदिर के चारो तरफ अंधेरा कायम हो जाता है।लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है।लोगो ने स्थानीय सांसद से इस ओर ध्यान देने की बात कही।

निर्मली थाना चौक पर लगे हाईमास्ट लाइट महीनो से खराब,नमस्कार आप सुन रहे है सुपौल मोबाइल वाणी और मैं हूं रोशन आपको बता दे की निर्मली शहर के थाना चौक पर लगे हाईमास्ट लाइट बीते महीनो से खराब पड़ा हुआ है।जिससे रात के अंधेरे में चारो तरफ अंधेरा कायम रहता है।लोगो ने उक्त लाइट को मरम्मत कराने की मांग कर रहे है।

निर्मली अनुमंडल क्षेत्र भर में शनिवार रात से बिजली गुल होने के बाद रविवार को दोपहर करीब 12 बजे विधुत सेवा बहाल हुआ।लगभग 10 घंटे से अधिक देर तक बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा।इस बावात निर्मली के बिजली एईई पिंटू कुमार ने बताया कि खुशहाली पावर ग्रिड स्टेशन से मरौना के बीच 33 केवी में गड़बड़ी रहने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है ।

निर्मली सहित आसपास के इलाकों में बीते 05 घंटे से बिजली गुल है।इस बावत विभाग के हवाले से यह जानकारी प्राप्त हुआ कि 33 केवी में गड़बड़ी रहने के कारण विधुत सेवा ठप है,दिन के लगभग 10 बजे तक बिजली सेवा बहाल होने की संभावना है।

जलवायु की पुकार [ एक नए सफर का अंत ] कार्यक्रम के अंतर्गत हम जानेंगे की कैसे दुनिया भर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है ।