मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त श्रम भवन में बुधवार 31 जनवरी को एकदिवसीय जॉब कैंप का आयोजन होगा। जब कैंप में नियोजक के रूप में एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी भाग ले रही है। जिसके द्वारा अलग-अलग पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद ने बताया कि जिला नियोजनालय की ओर से 31 जनवरी को संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें नियोजक के रूप में भागलपुर की फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड कंपनी भाग ले रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण में खेले जा रहे कोसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में केसीसी भपटियाही ने वाईसीसी पुनर्वास को 145 रन से हरा दिया। फाइनल मैच में पहले खेलते हुए केसीसी भपटियाही ने निर्धारित 20 ओवर में 250 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी वाईसीसी पुनर्वास की टीम 105 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। विजेता रूप विजेता टीम को समारोह आयोजित कर कप तथा नगद राशि प्रदान किया गया।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा लोबिया की खेती के बारे में बता रहे है । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

बायसी पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सह जनवितरण प्रणाली विक्रेता धनंजय मेहता के द्वारा कंबल वितरण किया गया। इस दौरान वृद्ध, निःसहाय, विधवा को कंबल प्रदान किया गया। धनंजय कुमार मेहता ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में कंबल वितरण कर असहायों की मदद की है। गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर स्थानीय लोग मौजूद थे।

बसन्तपुर प्रखंड अंतर्गत संस्कृत निर्मली स्थित बुजुर्ग संसाधन केंद्र में बुजुर्गों के लिए मेगा   स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के सक्षम परियोजना के तहत आयोजित शिविर का शुभारम्भ अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल, उपाध्यक्ष बच्चेलाल मंडल, सचिव कंचन देवी, वयोवृद्ध कमल नारायण सिंह, नुनुलाल पासवान आदि ने फीता काटकर किया। शिविर में आंख, हड्डी, जेनरल फिजिसियन, फिजियो सहित अन्य बीमारियों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा क्षेत्र के प्रतापगंज, राघोपुर, बसन्तपुर एवं छातापुर के नौ पंचायतों के बुजुर्गों की जांचकर निःशुल्क दवाई एवं उचित परामर्श दिया गया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्रीकांत सिंकर, डॉ. एम रहमान, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रूबाना यासमीन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिभूषण चौधरी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नवल किशोर ने बुजुर्गों मरीजों की जांच की। संस्था के पदाधिकारी शिवचरण तोमर ने बताया कि विभिन्न बीमारियों से संबंधित 300 से अधिक बुजुर्ग मरीज की जांचकर दवाई दी गई। साथ ही आंख से संबंधित मरीजों की जांचकर जिन्हें चश्मा की जरूरत होगी उन्हें निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर के संचालन में जितेंद्र झा, राजकुमार मिश्र, नूर आलम, प्रकाश कुमार, रूपेश कुमार मंडल, दिनेश ठाकुर, रूपेश कुमार मेहता, मो., हाशिम, पंकज मेहता, रामजी, विशंभर लाल दास , दिनेश शर्मा, शत्रुघ्न सिंह आदि का सहयोग रहा।

आज बहुत खुशी का माहौल है । केंद्र में पहले से ही एनडीए की सरकार है और आज बिहार में भी एनडीए की सरकार बनी है । इससे विशेष रूप से हमारे बिहारियों को सीधा लाभ होगा ।

जिला पदाधिकारी सुपौल ने शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही के प्रांगण में बना रहे साइंस पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय प्रधान सुधीर कुमार यादव से कहा कि एक सप्ताह के अंदर साइंस पार्क का निर्माण कार्य पूरा कर ले ताकि छात्र-छात्राओं को उसका लाभ मिलने लगे। उन्होंने कहा कि साइंस पार्क छात्र-छात्राओं को नई दुनिया से जोड़ने में सहायक होगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आज के समय में जहां विज्ञान काफी आगे बढ़ गया है वैसे समय में साइंस पार्क छात्र-छात्राओं के पढ़ाई में गति लेगा और वह प्रतिदिन नए-नए चीजों से अवगत होंगे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि उच्च माध्यमिक विद्यालय में बना रहे साइंस पार्क काफी उद्देश्य परक होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 45 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साइंस पार्क का निर्माण शुरू कराया गया है।

बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बुजुर्ग संसाधन केंद्र संस्कृत निर्मली के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल ने राष्ट्र ध्वज फहराया सलामी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे बच्चे को कापी व कलम देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही अध्यक्ष सहित स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के पदाधिकारी ज्योतिष कुमार व शिवचरण तोमर ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर हेल्पेज इंडिया व अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में बुजुर्ग उपस्थित थे।