प्रखर समाजवादी चिंतक स्वतंत्रता सेनानी भूपेंद्र नारायण मंडल की 121 वीं जयंती समारोह के तैयारी को लेकर विगत कई दिनों से सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत बैहरी पंचायत के कतराहा में भूपेंद्र विचार मंच और शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब कोसी प्रमंडल की तैयारी अंतिम चरण में आ गई है।आयोजन स्थल को अंतिम रूप दिया जा रहा है।जयंती समारोह के तैयारी में लगे युवा सृजन क्लब के प्रमंडलीय महासचिव और विचार मंच के संयुक्त सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि समारोह में भाग लेने हेतु अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं ,स्वागत और सम्मान की तैयारी भी पूरी कर ली गई है ।

छात्र राजद के प्रदेश महासचिव निखिल यादव एवं अमृत कुमार अमरकांत के नेतृत्व में छात्र राजद ने बी एन मंडल यूनिवर्सिटी के नवनियुक्त कुलपति प्रो बिमलेंदु शेखर झा को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। अमृत कुमार अमरकांत ने कहा कि आपके योगदान से यहां के छात्रों को काफी उम्मीद है। सत्र को पटरी पर लाना, भ्रष्टाचार को खत्म करना एवं छात्र संघ चुनाव कराना सर्वोच्च प्राथमिकता में होगा। इस मौके पर एक मांग पत्र भी सौंपा गया।

विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण में लगाए गए नल जल योजना से आखिरकार तीसरे दिन लोगों को जल उपलब्ध होने लगा है। नल जल योजना में गड़बड़ी होने पर 350 से अधिक परिवारों को पानी नहीं मिल रहा था और उसे लोग परेशान थे। सरकार द्वारा लोगों के घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण में लगभग एक करोड़ की लागत से नल जल योजना लगाया गया है। लेकिन योजना में बीच-बीच में गड़बड़ी रहने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड अंतर्गत विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय के प्रांगण में लगाए गए नल जल योजना से भपटियाही पंचायत का वार्ड नंबर 9 और सरायगढ़ पंचायत का वार्ड नंबर 10 अच्छादित हैं। उसमें 350 से अधिक परिवार जुड़े हुए हैं और कई परिवार अभी शुद्ध पेयजल से वंचित भी है जिन तक पानी उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास नहीं हो रहा है।

तेरापंथ अधिशास्था प्राचार्य श्री महा श्रवण जी के विद्वान सुशिष्य मनी रमेश कुमार ने सुपौल में प्रवास के दौरान तेरापंथ भवन में कहा कि हमारी यात्रा का मूल उद्देश्य लोगों में अहिंसा संयम स्वार्थ प्रेम का वातावरण बना रहे हैं और वह अपने दैनिक जीवन में इनका आचरण करें।

अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सा सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सुपौल लोकसभा क्षेत्र इंद्रजीत कुमार के द्वारा सुपौल प्रखंड अंतर्गत सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक अनुमंडल सभागार में की गई सभी सेक्टर पदाधिकारी को बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आवश्यक तैयारी शुरू कर देने के निर्देश दिया गया

शराब के कारोबार में संलिपित तीन कारोबारी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम सा विशेष न्यायाधीश उत्पाद दो अमित कुमार कोर्ट ने तीनों अभिव्यक्तियों को पांच-पांच वर्ष कारावास एक-एक लाख रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ सरसों की फसल सूखने की समस्या से निदान के बारे में जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन किया जाएगा जिला कृषि कार्यालय प्रांगण में इस मेला का आयोजन होगा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है जिला कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि कृषि यंत्रीकरण मेले में 105 प्रकार की कृषि यंत्र अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे

कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार पदभार लेने के बाद पहली बार सुपौल के दौरे पर आए हुए पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उन्होंने सर्वप्रथम जिले के विभिन्न स्थानों के कांडों का जायजा लिया साथी सभी मामलों को जल्द निपटारे का आदेश भी दिया।

नीतीश कुमार के नौवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है। जदयू के वरिष्ठ नेता शशि प्रसाद सिंह, भाजपा के अरुण मिश्र, पूर्व मुखिया संजीव कुमार मंटू, अनिल कुमार मेहता, अधिवक्ता कमलेश कुमार तपन, रत्नेश्वर मेहता, अरुण सिंह, अशोक शर्मा,  सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार मेहता आदि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, कैबिनेट मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को बधाई देते हुए कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के आने से बिहार विकास के पथ पर अग्रसर होगा। मुख्यमंत्री ने बिहार के हित तथा राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए यह फैसला लिया है। आगामी चुनाव में बिहार में सभी लोकसभा सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मिलेगी।