राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार एनएच 57 पर मंगलवार की रात एक अनियंत्रित कार की ठोकर से एक अधेड़ की इलाज के क्रम में मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि सरायगढ़ भपटियाही की और से आ रहे एक तेज रफ्तार कार बीआर 50 जे 2030 चालक अचानक सिमराही बाजार में अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण सड़क पार कर रहे दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मट्ठराही वार्ड 11 निवासी अमल मंडल (50) और उत्तर प्रदेश के बलिया थाना क्षेत्र निवासी मुन्द्रिका प्रसाद गंभीर को जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने गंभीर रूप से घायल अमल मंडल और मुन्द्रिका प्रसाद को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने अमल मंडल को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा घायल मुंद्रिका का प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना के बाद मौके से कार चालक फरार बताया जाता है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष रितिका कुमारी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सुपौल प्रखंड कार्यालय परिसर में पंजाब नेशनल बैंक की नई शाखा का लोकार्पण सह उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार ने किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी, लीड बैंक मैनेजर अमित कुमार, संजीव कुमार झा पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख, नीरज कुमार पंजाब नेशनल बैंक के जिला समन्वयक एवं पंजाब नेशनल बैंक के कर्मी उपस्थित थे। बैंक के मंडल प्रमुख संजीव कुमार झा ने बैंक शाखा द्वारा उम्दा बैंकिंग सेवा का भरोसा दिया। जिलाधिकारी द्वारा भी बैंक को पूरी सहायता देने का विश्वास दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बैंक को इतने कम समय में उद्घाटन के लिए मंडल प्रमुख एवं जिला समन्वयक के प्रयासों की सराहना की गई। मंडल प्रमुख द्वारा प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

नगर परिषद वार्ड नंबर छह के वार्ड पार्षद के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों को अपशब्द कहने, हिंसक घटनाओं को अंजाम देने की धमकी एवं अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए नगर परिषद के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। इस आशय का आवेदन कर्मियों ने मुख्य पार्षद को देते हुए हड़ताल पर जाने की जानकारी दी है। आवेदन में कहा गया है कि वार्ड पार्षद अजीत कुमार आर्य के द्वारा आए दिन बोर्ड की सामान्य बैठक के साथ-साथ कार्यपालक पदाधिकारी एवं सफाई कर्मचारी के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इससे कर्मचारियों में हताशा, निराशा एवं दहशत का माहौल है। कहा गया है कि 28 फरवरी 2022 को इनके नेतृत्व में नगर परिषद के ट्रैक्टर चालक एवं सफाई कर्मियों को घेरकर कचरे का डंपिंग नगर परिषद के मुख्य द्वार पर करवा दिया गया था। इसे अगले दिन तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी, मनीष कुमार द्वारा हटवाया गया। आवेदन में कहा गया है कि आपकी अनुपस्थिति में आपके कार्यालय वेश्म में भी उक्त वार्ड पार्षद के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ अभिलेखों से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इधर सोमवार को उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी के वेश्म में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। बीच बचाव करने पहुंचे कार्यालय कर्मचारियों के साथ भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए हिंसक वारदात को अंजाम देने की चेतावनी दी गई। कहा गया है कि इतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया जाना अत्यंत चिंता का विषय है। ऐसे में कर्मचारियों एवं अधिकारियों की कोई मान मर्यादा नहीं है। कहा गया है कि उपर्युक्त सभी मामले में नगर परिषद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने के फलस्वरूप संपूर्ण कर्मचारी, आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश हो गये हैं। जब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

भूमि सर्वेक्षण में हो रही धांधली घूसखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ रैयतों में भारी आक्रोश है। इसको लेकर सुपौल सदर प्रखंड के सुखपुर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्यां में रैयतों ने बैठक कर सरकार से भूमि सर्वेक्षण पर रोक लगाने की मांग की है। रैयतों ने आरोप लगाया है कि सर्वे कर्मी के द्वारा जान बुझकर ऐसे कागजातों की मांग की जाती है जो कहीं मिल नहीं पाता, लेकिन जो घुस के रुपए दे देते हैं उनका कार्य कम कागजातों में भी कर दिया जाता है। रैयतों ने आरोप लगाया है कि जब सरकार के पास भी रैयतों के जमीन का सारा कागजात रहता है तो फिर रैयतों को परेशान क्यों किया जाता है। स्थल पर रेटों द्वारा समुचित साक्ष्य के बदौलत कार्य कर देनी चाहिए। जो कार्य आसानी से किया जा सकता है उस कार्य को सर्वे कर्मी अवैध उगाही करने की नियत से जान बुझकर पेचीदा कर दिया जाता है। कई ऐसे कागजातों की डिमांड रैयतों से कर दिया जाता हैं जो अब कहीं उपलब्ध ही नहीं हो पा रहा है। कहा की काग

पिपरा थाना क्षेत्र के 106 पिपरा-सिंघेश्वर मार्ग में श्यामनगर सायफन के समीप पिकअप ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार की सड़क पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक रौशन कुमार रामपुर पंचायत के वार्ड 10 निवासी वासुदेव यादव का पुत्र था। बताया गया कि रौशन किसी काम से पिपरा बाजार की ओर जा रहे थे। इस बीच सायफन और श्याम नगर के बीच पिकअप ने बाइक सवार रौशन कुमार को ठोकर मार दिया। जिसमें बाइक सवार रौशन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, घटना के बाद सड़क चल रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पिपरा पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिकअप वाहन को बरामद कर पिपरा थाना लाया गया है। पिपरा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

वीरपुर के रिफ्यूजी कॉलोनी में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। 45वीं बटालियन वीरपुर के द्वारा आयोजित इस शिविर के बारे में कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि शिविर में पहुंचे मरीजों के स्वास्थ्य की जांचकर परामर्श दी गई।

हरिपुर पंचायत के फूलकाही ग्राउंड पर मंगलवार को आरसीसी 20 कप का फाइनल मुकाबला फूलकाही और अचलपुर के बीच खेला गया। इसमें अचलपुर टीम के कप्तान हाफिज सहदुल्ला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें निर्धारित 20 ओवर में अचलपुर टीम ने सभी विकेट खोकर 202 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसमें सर्वाधिक कप्तान ने 47 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने महज 15 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चार छक्के और पांच चौका लगाया। वहीं फुलकाही की ओर से मो. शमी ने 7 विकेट हासिल किए। जवाब में उतरी फुलकाही टीम महज 134 रनों पर ढेर हो गई। फुलकाही की ओर से निकाइल ने ताबड़तोड़ 49 रन बनाए। इसमें उन्होंने 3 छक्के और चार चौका लगाया। विजेता टीम को हरिपुर मुखिया नौशी प्रवीण, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जमील अनवर और समाजसेवी धीरेन्द्र यादव, सागर यादव ने सामूहिक रूप से कप प्रदान किया। मैन ऑफ द सीरीज मो. निकाईल को मिला। मौके पर मो. हजरत, रूबिल खान के अलावा मो. साबिर, मो. शमशाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। ------------

बिहार राज्य के सुपौल जिला से हमारे श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर के के पाठक के योगदान के साथ ही सरकारी विद्यालयों में काफी बदलाव दिखाई देने लगा। बदलाव जारी है लेकिन सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के कई विद्यालयों में अभी भी सुधार की जरूरत है। ऐसे विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन के अनुपात में छे बच्चे स्कूल से पार रहते हैं। यानी आधे बच्चे स्कूल नहीं आते जिसके चलते मिड डे मील में खाना पूरी होती है। प्रखंड के मदरसुल बनात छिटही मे मंगलवार के दिन 403 नामांकन में से मात्र 210 छात्र उपस्थित पाए गए। विद्यालय के शिक्षकों का कहना था कि छे बच्चे स्कूल नहीं आए। किस कारण से आगे बच्चे स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं इसका कोई जवाब शिक्षकों के पास नहीं था। अगल-बगल के कुछ अभिभावकों का कहना था कि विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं में से कभी डेढ़ तो कभी दोगुना उपस्थिति अधिक दिखाई जाती है। ऐसे अभिभावकों का कहना था कि शिक्षा में सुधार का मतलब छात्र-छात्राओं की कम से कम 90% उपस्थित हो और सभी को समान रूप से पढ़ाया जाए तब माना जाना चाहिए। ऐसा नहीं की कुछ ही छात्र-छात्र उपस्थित हुए और उसी को आधार बनाकर रिपोर्ट दी जाए।

मुफ्त राशन एवं लोन देने के नाम पर महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। नगर के कई वार्ड की महिलाओं से तकरीबन 6 लाख रुपए की ठगी करने वाले युवक को महिलाओं ने धर दबोचा और थाना चौक के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं में वीना देवी, पूनम देवी, सुनीता देवी, विमला देवी, संगीता देवी, अर्हुलिया देवी, रंजू देवी, सियावती देवी आदि ने बताया कि अक्टूबर माह में मझारी निवासी संदीप कुमार नाम का एक युवक नगर में पहुंचा। सभी महिलाओं से कई महीनों तक मुफ्त राशन एवं 70 हजार से 10 लाख रुपये तक लोन देने का वादा करते हुए तीन-तीन हजार रुपए की दर से वसूली कर फरार हो गया। पैसा वसूलने के बाद कुछ दिनों तक फोन पर बताया कि जल्द कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन मिल जाएगा लेकिन दिन बीतता गया। उसके बाद उक्त युवक ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। महिलाओं ने लगातार उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अचानक रविवार की देर शाम युवक नगर के वार्ड एक में दिख गया। इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने उसे पकड़ लिया। पैसा वापस करने की मांग करते हुए महिलाओं ने थाना चौक के पास जमकर प्रदर्शन किया। कई घंटे बाद कुछ जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप पर महिलाओं ने प्रदर्शन को समाप्त कर दिया। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि अगर उसे उसकी रकम वापस नहीं मिलती है तो वह थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराएगी। उधर आरोपित युवक संदीप कुमार से मामले को लेकर पूछताछ करने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

बिहार शिक्षक एकता मंच के बैनर तले सुपौल प्रखंड के सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों ने सुपौल बीआरसी में नियमावली की प्रति जलाकर विरोध प्रकट किया। बिहार राज्य शिक्षक संघ के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया शिक्षक ने कहा कि सरकार उन सभी के उचित मांगों को मानने के बजाय प्रताड़ित करने सेवा मुक्त करने की बात करती है जो मानवीय मूल्यों के विपरीत और संविधान का उल्लंघन है।कहा कि नियमावली में कई त्रुटियां हैं जिसका निवारण करना शिक्षा विभाग का दायित्व है।