अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय आह्वान पर गुरुवार को शहर के डिग्री कालेज चौक पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इसका नेतृत्व खेग्रामस और एक्टू के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने किया। धरना को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव जय नारायण यादव ने कहा कि मोदी सरकार जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलते हुए देश को अडानी अंबानी के हाथों बेच देना चाहती है। खेग्रामस के जिला सचिव जन्मजय राय ने कहा कि देश के खेत मजदूरों को साल में दो सौ दिन काम और 600 रुपये दैनिक मजदूरी, दो कमरे वाला पक्का मकान के साथ निश्शुल्क शिक्षा वे इलाज की व्यवस्था की जाय। एक्टू के जिला सचिव अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार तमाम गरीब हितैषी योजनाओं को खत्म करने की साजिश कर रही है। निर्माण श्रमिकों के निबंधन और योजना लाभ का भुगतान में भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना घूस लिए जनता का कोई भी काम किसी भी कार्यालय में नहीं हो पा रहा है। देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हम तमाम मेहनतकश मजदूर किसानों, छात्र नौजवानों, अमन और इंसाफ पसंद लोगों से अपील करना चाहते हैं कि सभी लोग एकजुट होकर मोदी सरकार के खिलाफ सड़क से संसद तक आंदोलन तेज कर 2024 में सत्ताच्युत करने का काम करें। धरना सभा को किसान महासभा के जिलाध्यक्ष अच्छेलाल मेहता, खेग्रामस के जिला उपाध्यक्ष चंदा देवी, मुस्लिम रहमान, मन्नान, गुणेश्वर मंडल, किसान नेता रामप्रसाद यादव, जयप्रकाश चौधरी, नवल किशोर मेहता, सुरेश मंडल आदि ने संबोधित किया। धरना-प्रदर्शन उपरांत राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया।