कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक आदित्य नारायण राय ने बसंतपुर ई किसान भवन में विभागीय कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद जिला कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार एवं राजीव रंजन के साथ बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के हृदयनगर, सीतापुर, रानीपट्टी के किसानों की जमीन पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि कृषि विभाग के सचिव के द्वारा हाल के दिनों में बसंतपुर को अलग प्रकार की खेती जैसे चाय, अनानास, नींबू आदि की खेती के लिए प्रोत्साहित किये जाने की बात कही गई थी। इसी खेती के तहत संयुक्त निदेशक का दौरा बसंतपुर प्रखंड में हुआ था। उन्होंने क्षेत्र के प्रगतिशील किसान श्रीलाल गोठिया, भिखारी मेहता, अभय कुमार सिंह, महेंद्र मेहता, नारायण भिंडवार आदि किसानों के खेतों पर जाकर खेती की जानकारी ली और योजनाओं की जानकारी दी। इसी क्रम में सहायक निदेशक उद्यान द्वारा इच्छुक व नवाचार में अभिरुचि लेने वाले किसानों के साथ ई- किसान भवन बसंतपुर में बैठक भी की गई। जिसमें चाय की खेती की संभावना और विभागीय सहयोग, अनुदान, तकनीक, समस्या और समाधान पर विशेष चर्चा की गई। इस क्रम में प्रगतिशील किसानों से सुझाव भी प्राप्त किया गया।