निर्मली(सुपौल) : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्मली थाना परिसर में मंगलवार को अनुज्ञप्ति धारी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन हेतु शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित भौतिक सत्यापन शिविर में दंडाधिकारी के रूप में निर्मली अंचलाधिकारी मुकेश कुमार तैनात रहे।इस दौरान कुल 06 शस्त्र का सत्यापन किया गया।जानकारी देते हुए दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी ने बताया कि शस्त्र सत्यापन शिविर में कूल 06 शस्त्र धारियों के अनुज्ञप्ति एवं शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है। इसमें राइफल, पिस्टल एवं बंदूक आदि शस्त्र शामिल है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शास्त्रों का भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है।इस मौके पर निर्मली थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित पुलिसबल व अन्य मौजूद रहे।