नगर पंचायत निर्मली में साफ सफाई व्यवस्था ठप, घोटाले का लगा आरोप चलाई गई खबर का असर देखने को मिला है। मामले में कार्यपालक पदाधिकारी ने कारवाई प्रक्रिया शुरू कर दिया है।जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत कुमार ने बताया कि बीते दिनों नगर पंचायत के सफाई कर्मी वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं को लेकर हड़ताल पर चले गए थे,लिहाजा पांच दिनों तक नगर में साफ-सफाई व्यवस्था ठप रहा।जिसको लेकर साफ-सफाई का कार्य करवा रहे एनजीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है।वही सफाई कर्मियों द्वारा एनजीओ पर आरोप लगाया है कि एनजीओ द्वारा 110 सफाई कर्मियों का गलत आंकड़ा भेजकर सरकारी राशि का खानपूर्ति किया जा रहा है,इस मामले में ईओ ने कहा कि मामला मीडिया के जरिए संज्ञान में आया है,जिसको लेकर भी एनजीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है।मालूम हो की सफाई कर्मी का गलत आंकड़ा विभाग को भेजने का खुलासा मोबाइल वाणी ने बीते दिनों किया था।जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए है।