निर्मली(सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परसामाधो पंचायत के आसनपुर कुपहा गांव में केकेपीएल क्रिकेट क्लब द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला परिषद सदस्य हसनैन नुमानी ने फीता काटकर किया।इस दौरान पंचायत के मुखिया राजकुमार साह,सरपंच सतीश कुमार,समिति देबू पासवान सहित जनप्रतिनिधि एवं गण्यमान लोग मौजूद रहे।उद्घाटन के दौरान जिला परिषद सदस्य ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया साथ ही आत्म विश्वास के साथ मैदान में प्रदर्शन करने की बात कहा।उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है।खेल से सिर्फ शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है।वही क्षेत्र में एक भी खेल मैदान नही होने की बात पर जिप सदस्य ने कहा कि पंचायत में खेल मैदान नही है,जिससे युवा वर्ग के लोगो में खेलने में परेशानी होती है, इसके लिए प्रयास जारी है,खेल मैदान के लिए जमीन चिन्हित किया जा रहा है,जल्द ही क्षेत्र के युवाओं को खेल मैदान मुहैया कराया जाएगा।वही सरपंच सतीश कुमार ने कहा कि केकेपीएल क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है,जो काफी हर्ष की बात है।उन्होंने कहा कि खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होता है।लिहाजा हर युवाओं को क्रिकेट में दिलचस्पी रखना चाहिए।वही टूर्नामेंट के आयोजक नितिन कुमार,हरिनारायण पंडित,देवकांत कुमार,बिरेंद्र कुमार,रामप्रवेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि आयोजित इस सात दिवसीय मैच में 20 ओवर का खेल होगा, जिसमें पहला मुकाबला लदनिया बनाम मझारी के बीच खेला जाएगा।जिसमे छक्के,चौके,विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरष्कार भी दिया जाएगा।वही फाइनल मुकाबला जितने वाले टीम को 5100 रुपए नगद सहित ट्रॉफी कप देकर सम्मानित किया जाएगा।इस मौके पर दलेंद्र साफी, मनोज कुमार,भूपेंद्र कुमार,रामजपित ठाकुर, सुशित कुमार,दयानंद राय,लड्डू लाल पासवान सहित ग्रामीण व क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।