निर्मली सहित आसपास के इलाकों में बीते 05 घंटे से बिजली गुल है।इस बावत विभाग के हवाले से यह जानकारी प्राप्त हुआ कि 33 केवी में गड़बड़ी रहने के कारण विधुत सेवा ठप है,दिन के लगभग 10 बजे तक बिजली सेवा बहाल होने की संभावना है।