भारत सरकार के युवा, कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे।जिला मुख्यालय स्थित बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में यातायात थाना अध्यक्ष सियावर मंडल ने स्वयंसेवकों को यातायात जागरूकता को लेकर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने स्वयं सेवकों को सड़क सुरक्षा के लिए नियम की जानकारी दी।साथ ही दो पहिया वाहन चालकों को नियमित हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करने को कहा।

वाहन चालक को किया जागरूक। सीट बैल्ट और हेलमेट पहने की दी गई सलाह।