भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकित छात्रों के रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है। इसको लेकर विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी ने सभी अंगीभूत और सम्बद्ध कॉलेज के प्रधानाचार्य को पत्र लिखा है। पत्र के मुताबिक 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2023-27) में नामांकित छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन 16 से 23 जनवरी तक होगा। उन्होंने प्रधानाचार्य से अनुरोध किया है कि वह UMKS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले छात्रों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की अच्छी तरह से समीक्षा कर लें और त्रुटि को ठीक कर लें। कॉलेज को लिंग, श्रेणी, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को छोड़कर छात्रों द्वारा की गई गलतियों को सुधारने का ऑप्शन दिया गया है।

युवावस्था जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय है और यही समय हमारे पूरे जीवन का निर्धारण करता है। अतः हमें इस अवस्था में काफी सोच-समझकर कार्य करना चाहिए। यह बात मधेपुरा के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) धीरज कुमार ने कही। वे शनिवार को प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे थे।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपना आत्ममूल्यांकन करना चाहिए। अपनी क्षमताओं को पहचानते हुए अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसकी प्राप्ति के लिए हरसंभव कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी ईमानदारी से मेहनत करेंगे, तो उनको अवश्य ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी। उनका जीवन तो खुशहाल होगा ही, इसके साथ-साथ उनके परिवार, समाज एवं राष्ट्र में भी खुशहाली आएगी।

मधेपुरा जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के आदेशानुसार मधेपुरा सदर अनुमंडल के विभिन्‍न थानो के 32 कांड में जप्त 426.110 लीटर विदेशी शराब व 264.700 लीटर चुलाई शराब अर्थात कुल 690.810 लीटर शराब का विनष्टीकरण मधेपुरा थाना परिसर एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल के विभिन्‍न थानो के 18 कांड में जप्‍त 27.750 लीटर विदेशी शराब व 425.100 लीटर चुलाई शराब अर्थात कुल 452.850 लीटर शराब का विनष्टीकरण उदाकिशुनगंज थाना परसिर में किया गया । कुल मिलाकर 1143.660 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया।

लखीमपुर मंडी में सब्जियों के दाम

लखीमपुर मंडी में मोटे अनाज के दाम में रही लगातार बढ़ोतरी