बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने पीजी फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम और सेंटर लिस्ट जारी कर दिया है। परीक्षा 18 से 25 जनवरी तक होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशि भूषण ने बताया कि पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2023 की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय अंतर्गत तीनों जिलों में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित परीक्षा हॉल में टीपी कॉलेज मधेपुरा और बीएनएमयू के सभी पीजी विभागों की परीक्षा ली जाएगी। वहीं SNSRKS कॉलेज सहरसा में पीजी सेंटर सहरसा और एमएलटी कॉलेज सहरसा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी तरह एसएनएस महिला कॉलेज सुपौल में बीएसएस कॉलेज सुपौल का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक।