युवावस्था जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय है और यही समय हमारे पूरे जीवन का निर्धारण करता है। अतः हमें इस अवस्था में काफी सोच-समझकर कार्य करना चाहिए। यह बात मधेपुरा के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) धीरज कुमार ने कही। वे शनिवार को प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे थे।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपना आत्ममूल्यांकन करना चाहिए। अपनी क्षमताओं को पहचानते हुए अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसकी प्राप्ति के लिए हरसंभव कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी ईमानदारी से मेहनत करेंगे, तो उनको अवश्य ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी। उनका जीवन तो खुशहाल होगा ही, इसके साथ-साथ उनके परिवार, समाज एवं राष्ट्र में भी खुशहाली आएगी।