मधेपुरा जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के आदेशानुसार मधेपुरा सदर अनुमंडल के विभिन्‍न थानो के 32 कांड में जप्त 426.110 लीटर विदेशी शराब व 264.700 लीटर चुलाई शराब अर्थात कुल 690.810 लीटर शराब का विनष्टीकरण मधेपुरा थाना परिसर एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल के विभिन्‍न थानो के 18 कांड में जप्‍त 27.750 लीटर विदेशी शराब व 425.100 लीटर चुलाई शराब अर्थात कुल 452.850 लीटर शराब का विनष्टीकरण उदाकिशुनगंज थाना परसिर में किया गया । कुल मिलाकर 1143.660 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया।